अमेरिका में न्यू ईयर पर मिडनाइट किसिंग का ट्रेंड, इस वजह से एक दूसरे को किस करते हैं लोग
New Year Celebration: अमेरिका में कई लोग न्यू ईयर पर पार्टी करते हैं और जैसे ही नया साल शुरू होता है वो एक दूसरे को किस करते हैं. आमतौर पर कपल ऐसा करते हैं.
![अमेरिका में न्यू ईयर पर मिडनाइट किसिंग का ट्रेंड, इस वजह से एक दूसरे को किस करते हैं लोग Midnight kissing trend on New Year in America this is why people kiss each other on New Year Eve अमेरिका में न्यू ईयर पर मिडनाइट किसिंग का ट्रेंड, इस वजह से एक दूसरे को किस करते हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/824ea448f335f762c98fa37f2e9d10001703844902060356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year Celebration: नया साल शुरू होने से पहले उसका जश्न भी शुरू हो जाता है, क्रिसमस से नए साल के जश्न की शुरुआत होती है और 31 दिसंबर की रात दुनियाभर के लोग नए साल के जश्न में पूरी तरह डूब जाते हैं. भारत में भी हर साल लाखों लोग घरों से बाहर निकलते हैं और नए साल का जश्न किसी ऐसी जगह मनाते हैं, जो यादगार रहती है. फिलहाल नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं और लोग पहले से ही शिमला, मनाली और मसूरी जैसी जगहों पर पहुंच चुके हैं. भारत के अलावा दुनियाभर के अलग-अलग देशों में भी नए साल का ऐसा ही जश्न मनाया जाता है.
अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न
दुनिया के कई देशों में नए साल के दिन कुछ ऐसा करने का रिवाज है, जिससे आपका पूरा साल अच्छा बीते... कहीं अंगूर खाने की परंपरा है तो कहीं लोग प्लेट तोड़कर नया साल मनाते हैं. ऐसी ही एक चीज अमेरिका के कुछ लोग भी फॉलो करते हैं. जर्मनी में भी कुछ लोग इस ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं, साथ ही पिछले कुछ सालों से युवाओं में ये ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है.
किसिंग को लेकर क्या है मान्यता?
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस किसिंग ट्रेडिशन का क्या मतलब है और लोग न्यू ईयर शुरू होते ही ऐसा क्यों करते हैं? दरअसल लोगों का मानना है कि नए साल के शुरू होते ही यानी ठीक रात 12 बजे किस करने से आपका पूरा साल काफी अच्छा गुजरता है. कुल मिलाकर इसे एक गुडलक का साइन माना जाता है. पिछले कई सालों से ये परंपरा नए साल के दिन दिखाई देती है. आमतौर पर कपल्स इस ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं. कुछ लोग इसे अंधविश्वास कहते हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि ये एक परंपरा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)