MIlk Benefit: जीवन की शुरुआत दूध से है. नवजात का कम्प्लीट फ़ूड दूध ही होता है. बड़े लोग भी डेली लाइफ में शामिल कर खुद को हेल्दी रखते हैं. हर देश में दूध पीने के दीवाने होते हैं. आज यही जानने की कोशिश करते हैं कि किस देश में दूध खरीदने पर आम आदमी की जेब(इंडियन करेंसी के लिहाज से) अधिक ढीली होती है.
Pakistan
1. पाकिस्तान में दूध का भाव 170 रुपये लीटर है. 26 अक्टूबर 2022 को करांची के कमिश्नर ने इस संबंध में एक ऑफिशियली नोटॉफिकेशन भी जारी किया था. जबकि पिछले साल दिसंबर 2021 में दूध का सरकारी भाव 120 रुपये प्रति लीटर तय किया गया था. तब इस आदेश का विरोध दूध वेंडर्स ने किया था और उन्होंने 200 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने की बात कही थी. इससे गवर्नमेंट मशीनरी और लोकल वेंडर्स में तीखी तकरार हो गई थी.
Bangladesh
2. पाकिस्तान जहां दूध के भाव से उसके खराब आर्थिक स्तर और मंदी का असर साफ दिख रहा है. वहीं बांग्लादेश इस मामले में आर्थिक सम्पन्न नजर आता हैं. पाकिस्तान में जहां दूध का दाम 150 के पार है. वहीं बांग्लादेश में दूध की कीमत 0.73 डॉलर प्रति लीटर है. इंडियन करेंसी के हिसाब से देखें तो करीब 60 रुपये में एक लीटर दूध बंग्लादेश में खरीदा जा सकता है.
Nepal
3. नेपाल की करेंसी डॉलर के सापेक्ष कुछ कमजोर है. इसका असर दूध के दामों पर देखा जा सकता है. अभी कुछ महीने पहले नेपाल की डेयरी डवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से निर्देश जारी कर दूध के दाम 85 रुपये प्रति लीटर तय किये गए थे. मौजूदा समय में नेपाल में दूध 85 रुपये प्रति लीटर से 90 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
China
4. चीन की अन्य देशों के मुकाबले करेंसी की स्थिति मजबूत है. चीन के दूध की कीमत 1.39 डॉलर प्रति लीटर है. इंडियन करेंसी के हिसाब से देखें तो भारतीय व्यक्ति को चीन में दूध खरीदने पर लगभग 114 रुपये खर्च करने होंगे. यानि चीन में दूध पीना भारतीयों को खासा महंगा पड़ेगा.
यह भी पढ़े: Tattoo: इस कपल ने टैटू बनवाकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगर आप भी बनवाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर