देश की सीमाओं की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तैनात रहते हैं. देशभर के लाखों युवाओं का सपना भी बीएसएफ में जाने का होता है, जिसके लिए वो सालों से तैयारी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कितने पद खाली हैं, जिस पर आने वाले समय में वैकेंसी निकल सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीएसएफ को लेकर क्या जानकारी दी है.
बीएसएफ
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया है कि इस साल 1 जुलाई 2024 तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 10,145 पद रिक्त हैं. उन्होंने सदन में आगे जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ में रिक्त 10,145 पदों में से 387 पद ग्रुप 'ए' में राजपत्रित अधिकारियों (जीओ) के लिए हैं. वहीं 1,816 पद ग्रुप 'बी' में अधीनस्थ अधिकारियों (एसओ) के लिए हैं. इसके अलावा 7,942 पद ग्रुप 'सी' में अन्य रैंकों (ओआर) के लिए है.
नित्यानंद राज्य ने आगे बताया कि 2020 से 2024 के बीच पिछले पांच वर्षों में बीएसएफ द्वारा कुल 7,372 नए पद सृजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर साल बीएसएफ में कितने पद सृजित किए गये हैं. उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2024 में 7,210 पद, 2023 में 54, 2022 में एक भी पद नहीं, 2021 में 108 पद सृजित किए गए थे. वहीं 2020 में भी कोई नया पद सृजित नहीं किया गया था.
अग्निवीरों के लिए कितनी सीटे आरक्षित
बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही बीएसएफ, सीआईएसफ में अग्निवीर जवानों को आरक्षण देने की घोषणा हुई थी. जिसके मुताबिक बीएसएफ और सीआईएसएफ में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. इसको लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राज्य ने भी कहा कि सरकार की तरफ से बीएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए विशेष प्रावधान किया है.
मंत्री नित्यानंद राज्य ने सदन में बताया कि बीएसएफ में 10 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के पहले बैच के उम्मीदवारों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से भी छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के ये सारे रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन, एथलीट्स ने कर दिया था करिश्मा