अमेरिका की मेनेसोटा नदी में छिपा है दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य, आधे रास्ते में गायब हो जाता है पानी
मिनेसोटा नदी (Minnesota River) अमेरिका की एक नदी है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका में मिनेसोटा नाम के राज्य में है. नदी में छिपा है दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य. आइये जानते हैं इसके बारे में...
Minnesota River : मिनेसोटा नदी (Minnesota River) अमेरिका की एक नदी है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका में मिनेसोटा नाम के राज्य में है. इस राज्य में होने के कारण इसका नाम मिनेसोटा नदी है. आपको बता दें कि यह Mississippi नदी की सहायक नदी यानी ट्रिब्यूटरी (tributary) है और इसकी लंबाई लगभग 534 किलोमीटर है. इस नदी का स्त्रोत मिनेसोटा की एक झील है और इस झील को बिग स्टोन लेक कहा जाता है. मिनेसोटा नदी शहरों के ठीक दक्षिण में जाकर मिसिसिपी में मिलती है. इस नदी का निर्माण अमेरिका में हिम युग के बाद हुआ माना जाता है. मिनेसोटा नाम का अर्थ है आकाश के रंग का पानी. हालांकि पहले इसका नाम cloud tinted water था. कहा जाता है कि इस नदी ने US डकोटा युद्ध 1862 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
मिनेसोटा का पानी अचानक हो जाता है गायब
इस नदी के गायब होने का रहस्य कोई नहीं जानता. एक तरफ से यह नदी सामान्य तरीके से बहती है, लेकिन नदी का दूसरा भाग कहां जाकर समाप्त हो जाता है यह आज तक कोई नहीं जान पाया. हालांकि कुछ वैज्ञानिकों ने इस नदी के रहस्य को जानने की कोशिश की है लेकिन अभी तक कुछ नहीं पता लगा है. कुछ लोग यह मानते हैं कि इस नदी की गुफाएं ज्यादातर लाइम स्टोन पत्थर से बनती हैं. वहीं कुछ मानते हैं कि इस नदी की गुफा का अंतिम छेद एक लावा ट्यूब में निकलता है. लेकिन अंत में इस लुप्त होने वाली नदी का रहस्य... रहस्य ही बनकर रह गया है.
नदी के अंदर से निकली खोपड़ी
अमेरिका में मिनेसोटा नदी (Minnesota River) के पास एक इंसानी खोपड़ी का हिस्सा मिला था. इसके बाद खोपड़ी की फॉरेंसिक जांच की गई, तो यह पता चला कि यह खोपड़ी पुरातन काल की है और यह खोपड़ी 8000 साल पुरानी थी. माना जाता है कि, एक बार सूखा पड़ने की वजह से नदी के पानी का स्तर कम हो गया था, जिसके बाद यह खोपड़ी नदी में देखी गई. Forensic जांच में पाया गया कि इस खोपड़ी पर चोट के भी निशान थे.