(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी के किन शहरों में हुई वेब सीरीज मिर्जापुर की शूटिंग?
मिर्जापुर 3 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. 5 जुलाई को ये सीरिज रिलीज होने जा रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरिज की शूटिंग मिर्जापुर में हुई ही नहीं है.
Mirzapur-3 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उनका इंतजार आने वाली 5 जुलाई को खत्म भी होने जा रहा है. कालीन भईया से लेकर गुड्डू भैया तक को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दूसरे सीजन की तरह मिर्जापुर 3 में भी 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे. ये ओटीटी प्लैटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस वेबसीरीज की फैंस के दिल में एक खास जगह बन गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस वेब सीरीज को भले ही यूपी के एक शहर मिर्जापुर का नाम दिया गया हो, लेकिन असल में इसकी शूटिंग वहां हुई ही नहीं है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये वेब सीरीज शूट कहां-कहां हुई है.
कहां हुई है मिर्जापुर 3 की शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरिज का नाम भले ही मिर्जापुर रखा गया है लेकिन असल में ये सीरीज फिक्शन पर बनी हुई है. सीरीज के मेकर्स का कहना है कि ये कहानी असली मिर्जापुर की नहीं है, बल्कि ये कहानी काल्पनिक है, जिसे भदोही और मिर्जापुर को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
मिर्जापुर नहीं बल्कि इस शहरों में हुई वेब सीरीज की शूटिंग
मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य सिर्फ मिर्जापुर शहर के ही नहीं हैं. बल्कि इस सीरीज को उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में भी शूट किया गया है. इसके अलावा मिर्जापुर 3 की शूटिंग यूपी के जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर, मऊ और बलिया में भी की गई है.
क्यों हुई वेब सीरीज आने में देरी?
मिर्जापुर का सीजन 2 साल 2020 में रीलीज हुआ था. ऐसे में फैंस इसके तीसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. कईयों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर इसका तीसरा सीजन रीलिज होने में इतना समय क्यों लग गया?
तो बता दें कि बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी के जीवन में एक व्यक्तिगत त्रासदी के कारण मिर्जापुर सीजन 3 के निर्माण कार्य में इतनी देरी हुई. उनकी बहन और बहनोई एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनके बहनोई का निधन हो गया और उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस वजह से वो शूटिंग में ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे. यही वजह है कि इसके तीसरे सीजन के लिए दर्शकों को इतना इंतजार करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Acid Rain Effects: कैसे होती है एसिड रेन, क्या ये तेजाब की तरह होती है?