प्लेन क्रैश में यात्रियों के बचने की संभावना कितने फीसदी होती है?
यूरोपियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी काउंसिल ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 90 फीसदी हादसे टेक्निकल गलतियों की वजह से होते हैं.
मिजोरम में मंगलवार को लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां म्यांमार सेना का एक विमान क्रैश हो गया. विमान के बारे में बताया जा रहा है कि ये सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने आया था जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उसमें सवार यात्रियों के बचने के चांस कितना होता है.
क्या कहती है रिसर्च
बीबीसी ने इस पर एक रिसर्च स्टोरी की है. इस स्टोरी में बताया गया है कि साल 1983 से 1999 के बीच होने वाले प्लेन हादसों पर US National Transportation Safety Board ने एक अध्ययन किया जिसमें पाया गया कि ऐसे हादसों में 95 फीसदी बार स्थिति ऐसी होती है कि यात्रियों की जान बच जाती है. इसमें 55 फीसदी हादसे गंभीर होते हैं,लेकिन इसके बाद भी यात्रियों की जान बच जाती है.
सबसे ज्यादा हादसे किन वजहों से होते हैं
यूरोपियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी काउंसिल ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 90 फीसदी हादसे टेक्निकल गलतियों की वजह से होते हैं. हालांकि, ये रिपोर्ट 1996 में तैयार की गई थी.
दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे
ऐसे तो हर साल कई प्लेन हादसे होते हैं. लेकिन जब दुनिया के सबसे बड़े प्लेन हादसों की बात की जाएगी तो उसमें अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 191 सबसे ऊपर होगा. ये हादसा 25 मई 1979 में हुआ था. इस हादसे में 273 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. वहीं प्लेन में कुल 258 लोग सवार थे. दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा 3 जुलाई 1988 को हुआ था. इस हादसे में 290 लोगों की मौत हुई थी.
दरअसल, हरमुज जलमडमरुमध्य में ईरान की एक यात्री विमान को अमेरिकी नौसेना ने मार गिराया था. बाद में अमेरिका ने इस पर जवाब दिया कि उसकी नौसेना ने इसे एक लड़ाकू विमान समझ लिया था. जबकि, तीसरा सबसे बड़ा विमान हादसा 3 जुलाई 1988 को हुआ था. इस हादसे में 290 लोगों की मौत हुई थी. दरअसल, हरमुज जलमडमरुमध्य में ईरान की एक यात्री विमान को अमेरिकी नौसेना ने मार गिराया था. बाद में अमेरिका ने इस पर जवाब दिया कि उसकी नौसेना ने इसे एक लड़ाकू विमान समझ लिया था.
ये भी पढ़ें: फ्रिज, एसी, गीजर या ओवन... घर में सबसे ज्यादा बिजली की खपत किस चीज से होती है