Muhammad Bin Qasim: हिंदुस्तान में लंबे समय मुस्लिम सत्ता स्थापित रही है. अगर समय का आकलन किया जाए तो लगभग 12 सौ ई. से लेकर ब्रिटिश सत्ता के भारत का सिरमौर बनने तक भारत की शीर्ष सत्ता पर ज्यादातर मुसलमान शासक ही हुए. हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे पहले तक भारतीय सरजमीं पर इस्लाम धर्म का आगमन नहीं हुआ हो.देश में 1200 ई. के आसपास पहली मुस्लिम सत्ता स्थापित होने से लगभग 500 साल पहले ही यहां इस्लाम ने दस्तक दे दी थी.


तब 712 ई. में अरब आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर पहला सफल मुस्लिम आक्रमण किया था. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे भारत में पहली बार आया इस्लाम धर्म-


पहला मुस्लिम आक्रमण- 


भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण 636 ई. में बंबई के निकट स्थित थाणे में हुआ था, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद 711 ई. में उबैदुल्लाह के नेतृत्व में आक्रमण किया गया. लेकिन वह भी असफल रहा और परास्त हो गया.इस दौरान वह मारा भी गया.


मुहम्मद बिन कासिम का आक्रमण-


इराक के हाकिम अल हज्जाज ने मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों को सिंध पर आक्रमण करने के लिए भेजा था. मु.बिन कासिम हाकिम अल हज्जा का भतीजा और दामाद था. 712 ई. में उसने सिंध में आक्रमण कर भारी तबाही मचाई और लाशों के ढेर लगा दिए.


इस युद्ध में अरबों ने सिंध पर जीत हासिल की और इस तरह से पहली बार भारत में इस्लाम धर्म का आगमन हुआ. फारसी ग्रंथ चचनामा में अरबों की सिंध पर जीत की जानकारी मिलती है.


नहीं पड़ा ज्यादा प्रभाव-


हालांकि अरबों की इस जीत का ज्यादा स्थायी प्रभाव नहीं पड़ा.उनका राज्य सिंध और मुल्तान के पूरब में भारत के अंदरूनी हिस्से में नहीं फैल सका.कुछ समय बाद सिंध के क्षेत्र पर भी उनकी पकड़ कमजोर हो गई.लेकिन इस युद्ध के बाद पहली बार हिंदू और मुसलमान संस्कृति संपर्क में आई और दोनों के बीच आपसी आदान प्रदान हुए. 


Medieval India: दिल्ली सल्तनत का क्रूर शासक था बलबन, जिसने चलाई थी रक्त और लौह की नीति, कभी था इल्तुतमिश का गुलाम


Ancient India: किसी मुस्लिम शासक ने नहीं बल्कि इसने किया था भारत पर पहला सफल आक्रमण, जानिए ये ऐतिहासिक घटना