Mystery Of Mona Laisa Painting: मोनालिसा पेंटिग में ऐसा क्या है खास, जो दुनिया में प्रसिद्ध है ये तस्वीर
Why Mona Lisa Painting Is Famous: मोनालिसा पेंटिंग को अलग-अलग तरह से देखने पर इसकी भंगिमाएं बदल जाती हैं. इसकी मुस्कुराहट में गहरा रहस्य है.
![Mystery Of Mona Laisa Painting: मोनालिसा पेंटिग में ऐसा क्या है खास, जो दुनिया में प्रसिद्ध है ये तस्वीर mona lisa painting mystery price of this painting 500 year old Mystery Of Mona Laisa Painting: मोनालिसा पेंटिग में ऐसा क्या है खास, जो दुनिया में प्रसिद्ध है ये तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/1ca6a88246cee61b5e56c21653567b001662883565883537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mona Lisa Painting: आपने मोनालिसा पेंटिंग के बारे सुना होगा. हो सकता है आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी हो. इतना तय है कि मोनालिसा पेंटिंग के बारे ज्यादातर लोगों ने सुना है. आखिर इसके मशहूर होने का कारण क्या है? इसे किसने बनाया था?
किसने बनाई मोनालिसा पेंटिंग
महान चित्रकार लियोनार्दो द विंची ने मोनालिसा पेंटिंग को बनाया था. 16वीं शताब्दी के शुरुआती दशकों में तैयार इस तस्वीर को बनाने में कई साल लगे. हालांकि उनकी मृत्यु के बाद भी इसका काम कुछ अधूरा रह गया था, जिसे उनके सहयोगियों ने पूरा किया था. इस पेंटिग का नाम वैसे तो मोना लीज़ा है लेकिन उच्चारण बिगड़कर यह मोनालिसा हो गई.
पेंटिंग में बनी तस्वीर किसकी है
मोनालिसा पेंटिंग मशहूर होने के साथ-साथ रहस्यों से भी भरी हुई है. इस पेंटिंग में जिसकी तस्वीर है उसको लेकर अलग-अलग दावे हैं. एक दावा है कि इस तस्वीर में एक महिला है. कहा जाता है कि जब मोनालिसा गर्भवती थी तब इस तस्वीर के बनाया गया था.
बनाई गई तस्वीर में फ्लोरेंस के एक व्यापारी फ्रांसिस्को डेल जियोकांडो की पत्नी होने का दावा किया जाता है, जबकि दूसरा दावा इसके ठीक विपरीत है. दूसरे दावे में कहा जाता है कि इस तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि खुद लियोनार्दो द विंची ही हैं, जिसमें उन्होंने खुद को एक महिला के तौर पर दिखाया है.
मशहूर लेकिन रहस्यमय
मोनालिसा पेंटिंग को अलग-अलग एंगल से देखने पर इसकी भंगिमाएं बदल जाती हैं. इसकी मुस्कुराहट में गहरा रहस्य है. इसे शुरू में देखने पर मुस्कुराती दिखाई देती है. थोड़ा गौर से देखने पर इसकी मुस्कान फीकी हो जाती है और बाद में उसके चेहरे से मुस्कान पूरी तरह गायब हो जाती है.
यह पेंटिंग अपने आप में कलात्मक अजूबा है. कहा जाता है कि मोनालिसा पेंटिंग बनाने में 14 साल लगे थे जिसमें से अकेले इसके होठ बनाने में लियोनार्दो द विंची को 12 साल लग गए थे. तीस से ज्यादा लेयर्स में बनी इस पेंटिंग को बनाने में लकड़ी के कोयले तक का इस्तेमाल किया गया है.
कितनी है कीमत-
मोनालिसा पेंटिंग की कीमत आज लगभग 67 सौ करोड़ से भी ज्यादा है. फिलहाल यह पेंटिंग 500 साल पुरानी हो चुकी है. इससे जुडे़ कई रहस्य हैं जो अनसुलझे हैं और यही रहस्य इसकी खासियत भी हैं. वर्तमान में मोनालिसा पेंटिंग पेरिस में मुसी डू लौवर म्यूजियम में रखी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Amazon Forest: धरती के फेफड़े कहे जाते हैं अमेज़न के जंगल, जानिए क्या है इसका कारण
Interesting Fact About Sea Water: क्या दुनिया के सारे समंदर नमकीन हैं या किसी का पानी मीठा भी है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)