हिंदू धर्म और मान्यताओं के हिसाब से देखें तो सोमवार सबसे शुभ दिन माना जाता है. लेकिन दफ्तर में काम करने वालों के लिए यह दिन सबसे बुरा दिन होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार की मस्त छुट्टी के बाद आपको सोमवार की सुबह ऑफिस जाना होता है. इस बात को अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी मान लिया है. आपको दफ्तर में कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो सोमवार की सुबह जब ऑफिस आते हैं तो मुंह लटकाए रहते हैं. जब आप उनसे वजह पूछोगे तो वह कहेंगे कि छुट्टी कब बीत गई पता ही नहीं चला. लोग तो सोमवार से इतना फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं कि उनका बस चले तो इसे कैलेंडर से ही गायब कर दें. हालांकि, अगर ऐसा वह कर भी देते हैं तो रविवार के बाद जो दिन आएगा वह खराब हो जाएगा.


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने क्या कहा


सोमवार को सबसे खराब दिन बताते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कहां की हम सोमवार को ऑफिशियली सप्ताह के सबसे खराब दिन के तौर पर दर्ज कर रहे हैं. ट्विटर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का ऐसा कहना भर था कि लोगों की इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगीं. किसी ने इसको अच्छा कदम बताया, तो कोई इस पर हैरानी जता रहा है.



क्या ऐसा सच में है 


दरअसल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से मजाक करता रहता है. सोमवार वाली बात भी उसने मजाक के तौर पर कही थी. लेकिन इसे बहुत से लोगों ने सीरियसली ले लिया और इस पर जमकर प्रतिक्रिया देने लगे. कोई भी दिन अच्छा या खराब नहीं होता. आप जिस दिन को जिस हिसाब से जीते हैं वह दिन आपके लिए उसे हिसाब का होता है. अगर किसी दिन आपके साथ अच्छा हुआ तो वह दिन आपके लिए अच्छा हो जाता है और अगर किसी दिन आपके साथ कुछ बुरा हुआ तो वह दिन आपके लिए बुरा हो जाता है. इसलिए इन सब चक्कर में मत पड़िए और एक अटल सत्य स्वीकार कीजिए कि सप्ताह की छुट्टियों के बाद आपको दफ्तर आकर काम करना होगा. अब यह छुट्टी चाहे सोमवार को पड़े या रविवार को इससे क्या ही फर्क पड़ता है.


ये भी पढ़ें: अपने साथ 5 क्विंटल ये वाली ड्रिंक लेकर गई थी अर्जेंटीना... क्या फुल एनर्जी के पीछे का ये है सीक्रेट!