बारिश में तेज भागकर जाने वाला जल्दी भीगेगा या धीरे चलकर जाने वाला? जान लीजिए फैक्ट
मानसून आने के साथ ही कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. क्या आप जानते हैं कि बारिश के दौरान एक जगह खड़ा रहने वाला व्यक्ति जल्दी भीगता है या तेजी से भागकर जाने वाला व्यक्ति जल्दी भीगता है.
मानसून आने के साथ ही कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. बारिश के दौरान स्कूल,कॉलेज, ऑफिस या बाकी काम से घरों से बाहर निकलने वाले अक्सर भीग जाते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर बारिश के दौरान भागने वाले ज्यादा भीगते हैं या एक जगह पर खड़े रहने वाले लोग ज्यादा भीगते हैं. आज हम आपको इसके पीछे का साइंस बताएंगे. आखिर बारिश के दौरान ज्यादा जल्दी कौन भीगता है.
बारिश
देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण अक्सर घरों से बाहर निकलने वाले लोग भीग जाते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर बारिश के दौरान सबसे जल्दी कौन भीगता है. आपने देखा होगा कि बारिश के दौरान लोग अक्सर तेजी से भागकर किसी ऐसी जगह पहुंचना चाहते हैं, जहां पर उनको छत मिले, जिससे वो बारिश के दौरान भीगने से बच सके. लेकिन अक्सर लोग इस दौरान भीग जाते हैं.
क्या कहती है रिसर्च
रिसर्च के मुताबिक अचानक बारिश आने के दौरान जो व्यक्ति तेजी से भागता है, वो जल्दी भीगता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे होता है. रिसर्च के मुताबिक बारिश के मौसम में भागना आपके लिए गलत कदम हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक जो व्यक्ति बारिश में एक जगह पर खड़ा रहता है, वो भागने वाली की तुलना में लेट भीगता है. हां आपको सुनकर ये अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है. आप सोच रहे होंगे कि बारिश में भला कौन नहीं भीगता है.
बता दें कि इस विषय पर साल 2012 में ‘यूरोपियन जर्नल ऑफ फिजिक्स’ में इटली के भौतिक विज्ञानी फ्रैंको बोच्ची ने एक रिसर्च पेपर प्रकाशित किया था. जिसमें उन्होंने कहा था उनके रिसर्च में ये सामने आया है कि बारिश में भागना सही ऑप्शन नहीं है. वहीं सत्याग्रह ने भी इस रिसर्च के जरिए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ‘गणित के मुताबिक अगर एकदम से बारिश आती है और आसपास बारिश से बचने का कोई ठिकाना नहीं है. उस स्थिति में चलने के बजाय एक स्थान पर खड़े रहने पर आप कम से कम भीगेंगे. रिसर्च के मुताबिक इस स्थिति में आपके शरीर पर बारिश की बूंदें कम पड़ेंगी.
फ्रैंको ने बताया है कि मान लीजिए बारिश सामान्य परिस्थितियों में हो रही है और कोई आंधी-तूफान की स्थिति नहीं है. ऐसी स्थिति में बूंदें धरती की सतह पर सीधी गिरती हैं. वहीं बारिश की दर या प्रति सेकंड प्रति वर्गमीटर में गिरने वाली पानी की बूंदों की संख्या एक समान है, तो इस स्थिति में क्या होगा जो शख्स एक स्थान पर खड़ा है, उसके सिर और कंधों पर निश्चित पानी गिरेगा. लेकिन इस दौरान तेज हवा या आंधी नहीं होनी चाहिए.
अब सवाल ये है कि बारिश के दौरान भागने से क्या होगा. रिसर्च के मुताबिक जब कोई व्यक्ति बारिश के दौरान भागता या तेज चलता है तो सिर और कंधे पर पानी गिरने के अलावा व्यक्ति की गति की दिशा लंबवत गिरने वाली बूंदों को काटने लगती है, इस दौरान व्यक्ति के शरीर पर पड़ने वाली बूंदों की संख्या बढ़ जाती है. वहीं बारिश में कोई व्यक्ति जब चलना शुरू करता है, तब उसकी गति जो भी हो, उसके सिर और कंधों पर गिरने वाले पानी की दर में कोई बदलाव नहीं होता है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से भी पानी के संपर्क में आने लगते हैं. जिससे इंसान जल्दी भीगता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने के लिए वीजा इंटरव्यू में क्या सवाल पूछे जाते हैं?, अप्लाई करने से पहले जान लें ये बातें