(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब चांद पर एस्ट्रोनॉट जाते हैं तो क्या करते हैं? देखें चांद की जमीन पर शूट हुआ ये वीडियो
16 जुलाई 1969, यह तारीख इंसानी सभ्यता के लिए बेहद खास है. इसी दिन अपोलो 11 ने अंतिरक्ष के लिए अपनी उड़ान भरी थी. मिशन के लॉन्च होने के बाद 20 जुलाई को नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर अपना पहला कदम रखा.
चंद्रयान-3 को लेकर दुनिया भर के लोगों मे उत्साह है. खासतौर से भारत के लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत चांद के उस हिस्से पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराए जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने वाले हैं जो चांद की जमीन पर शूट हुआ है. सबसे बड़ी बात की इस वीडियो में आप साफ साफ देख पाएंगे कि जब कोई एस्ट्रोनॉट चांद पर पहली बार उतरता है तो वो क्या करता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अपोलो 11 के उस वीडियो की जो चांद की सतह पर शूट किया गया था.
कब चांद पर पहुंचा था अपोलो-11
16 जुलाई 1969, यह तारीख इंसानी सभ्यता के लिए बेहद खास है. इसी दिन अपोलो 11 ने अंतिरक्ष के लिए अपनी उड़ान भरी थी. मिशन के लॉन्च होने के बाद 20 जुलाई को नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर अपना पहला कदम रखा. नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ साथ इस अंतरिक्षयान में बज एल्ड्रिन और माइकल कोलिंस भी सवार थे.
चांद पर जा कर क्या करते हैं एस्ट्रोनॉट
नील आर्मस्ट्रॉन्ग से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने चांद पर अपना पहला कदम रखा था तो उन्हें कैसा फील हुआ था. इस पर नील आर्मस्ट्रॉन्ग का कहना था कि वो पल बेहद तनावपूर्ण था. ऐसा इसलिए क्योंकि लाखों लोगों की नजर इस मून मिशन पर थी. अब आते हैं असली सवाल पर कि एस्ट्रोनॉट चांद पर जा कर करते क्या हैं. दऱअसल, जब भी कोई एस्ट्रोनॉट चांद पर जाता है तो वो सबसे पहले वहां से कुछ सैंपल इकट्ठा करता है, जिसकी जांच पृथ्वी पर लैब में की जा सके. इसके अलावा चांद पर कुछ रोवर और उपकरण भी लगाए जाते हैं जो समय समय पर वैज्ञानिकों के पास चांद की सतह पर हो रहे बदलावों की जानकारी पहुंचाते रहें.
ये भी पढ़ें: जानिए चांद के साउथ पोल के बारे में, जहां आजतक कोई नहीं जा पाया! पहली बार उतरेगा भारत का चंद्रयान-3