बिच्छू और सांप से भी ज्यादा खतरनाक है मच्छर, हर साल ले रहा है 10 लाख लोगों की जान
फैक्ट एनिमल नाम की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मच्छर हर साल औसतन 10 लाख लोगों की जान लेते हैं.
दुनिया में एक से बढ़कर एक जहरीले जीव हैं. ये जीव हर साल कई लोगों की जान लेते हैं. लेकिन जब हम आंकलन करते हैं कि कौन सा जीव इंसानों की सबसे ज्यादा जान लेता है तो उसमें एक ऐसा जीव आता है जो हमारे बेहद करीब है. ये जहरीला तो नहीं है लेकिन इसके काटने से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. सबसे बड़ी बात की ये जीव आपके और हमारे घरों में हर समय घूमता पाया जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मच्छर की. ये मच्छर देखने में भले ही सांप और बिच्छू से कम खतरनाक लगें लेकिन ये हर साल लाखों लोगों की जान ले लेते हैं.
कितने लोगों की जान लेते हैं मच्छर?
फैक्ट एनिमल नाम की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मच्छर हर साल औसतन 10 लाख लोगों की जान लेते हैं. दरअसल, मच्छर जब किसी को काटते हैं तो वो इसके साथ सामने वाले के शरीर में जहरीला और खतरनाक वायरस छोड़ देते हैं जिससे इंसान बीमार हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है. डेंगू, जीका वायरस, यलो फीवर, मलेरिया और कई तरह की बीमारियां मच्छरों द्वारा ही फैली हैं और इनसे लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
दूसरे नंबर पर हैं इंसान?
मच्छरों के बाद इंसानों को सबसे ज्यादा मारने वाले इंसान ही हैं. फैक्ट एनिमल की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल इंसानों द्वारा 4 लाख 75 हजार से ज्यादा इंसानों की जान चली जाती है. हालांकि, ये आंकड़े किस आधार पर लिए गए हैं, उसकी पुष्टि आर्टिकल में नहीं की गई है. इसलिए एबीपी न्यूज इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है. वहीं सांपों की बात करें तो हर साल सांपों के काटने से औसतन 80 हजार लोग अपनी जान गंवा देते हैं, जबकि बिच्छू के डंक मारने से हर साल लगभग 3 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं.
ये भी पढ़ें: ये है वो खास कटोरा, जिसमें आइसक्रीम जैसा जमता है दही! भारत में सिर्फ यहां ही मिलता है