(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिर्फ काटते ही नहीं है मच्छर, खून चूसने के बाद स्किन पर पेशाब भी कर देते हैं! ये है मच्छर के काटने का प्रोसेस
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर काटने के साथ ही इंसान के स्किन पर पेशाब भी करता है? जानिए इसके पीछे का कारण.
देशभर में गर्मी बढ़ रही है. कुछ राज्यों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. गर्मी के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं मच्छरों से निजात पाने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है. लेकिन आज हम आपको मच्छरों से जुड़े कुछ तथ्य बताएंगे, जो आप शायद पहले से नहीं जानते होंगे. दरअसल मच्छर काटने के बाद आपकी स्किन पर पेशाब करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मच्छर जब इंसान को काटते हैं, तो उसका प्रोसेस क्या होता है.
कौन से मच्छर ज्यादा काटते?
सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर कौन से मच्छर इंसान को ज्यादा काटते हैं. बता दें कि मादा मच्छर इंसानों का खून चूसते हैं. बल्कि नर मच्छर सिर्फ मादा मच्छरों से आकर्षित होकर इंसानों के आस-पास आते हैं. रिसर्च के मुताबिक मादा एडीज के काटने पर डेंगू का बुखार होता है. वहीं मादा एडीज इतनी ताकतवर होती है कि वह गर्म से गर्म जगह में जिंदा रह सकती है.
अब सवाल ये है कि नर मच्छर अपना भोजन कहां से प्राप्त करते हैं. बता दें कि नर मच्छर फूल के रस से अपना भोजन प्राप्त करते हैं. रिसर्च के मुताबिक नर मच्छर इंसानों को खून नहीं चूसते हैं. हालांकि वो इंसानों के आस-पास जरूर मौजदू रहते हैं. क्योंकि वो मादा मच्छरों से आकर्षित होकर इंसानों के पास आते हैं.
मच्छर काटने के बाद करते हैं पेशाब
बता दें कि मच्छर काटने के बाद इंसानों के स्किन पर पेशाब करते हैं. रिसर्च के मुताबिक रक्त-चूसने वाले मच्छर खून चूसने के बाद अतिरिक्त पानी को अक्सर जिस इंसान के शरीर पर बैठे होते हैं, उनकी त्वचा पर निकाल देते हैं. इसे ही कहा जाता है कि मच्छर खून चूसने के साथ पेशाब करते हैं. आप भोजन करने वाले मच्छर में उसके पेट की नोक पर पानी की बूंद देख सकते हैं. एक तर्क ये भी है कि मच्छर भोजन करते समय वाष्पीकरणीय शीतलन के उद्देश्य से ऐसा करता है. ताकि गर्म स्तनधारी रक्त से अधिक गरम होने से बचा जा सके.
डेंगू का मच्छर ?
बता दें कि जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उसका नाम मादा एडीज मच्छर है. जानकारी के मुताबिक मादा एडीज नॉर्मल मच्छरों के पीठ पर धारियां होती है. यह मच्छर अक्सर तेज रोशनी में काटती है. डेंगू के मच्छर खासकर दिन के समय काटते हैं. वहीं रात के वक्त तेज रोशनी में यह मच्छर काटता है. जानकारी के मुताबिक डेंगू वाले मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक उड़ पाते हैं. यह बस इंसान के घुटने तक ही उड़ पाती है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में ऐसा क्या है, यहां गर्मी, सर्दी, प्रदूषण सब कुछ ज्यादा होता है!