गर्मी आने के साथ ही मच्छरों का आतंक हर तरफ बढ़ चुका है. घर में मच्छरों से बचने के लिए जलाने वाली सभी अगरबत्तियां फेल हो जाती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी खुशबू मच्‍छर बहुत दूर भागते हैं. वहीं इस पौधे की पत्ती को खाने से कई फायदें होते हैं. जानिए क्या है इस पौधे का नाम.


मरुआ का पौधा


बता दें कि मरुआ के पौधे से मच्छर बहुत दूर भागते हैं. हालांकि ये पौधा देखने में बिल्कुल तुलसी के पौधे की तरह होता है, लेकिन असल में ये तुलसी का पौधा नहीं होता है. लेकिन इसमें भी तुलीस की तरफ कई गुण हैं. आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट के मुताबिक जिन घरों में यह पौधा उगा होता है, वहां मच्‍छर नहीं आते हैं. इसकी गंध से ही मच्‍छर दूर भागते हैं. इस पौधे को घर में लगाना भी बहुत आसान होता है. 


ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के द्रव्‍यगुण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तुलसी जैसा लगने वाला मरुआ का पौधा बेस्‍ट मॉस्‍कीटो रेपलेंट है. यह पूरे भारत में उगाया जाता है. आमतौर पर लोग इसे किचन गार्डन में उगाते हैं. इसकी महक की वजह से मच्‍छर ही नहीं अन्‍य कीड़े मकोड़े भी आसपास नहीं आते हैं. यह पौधा मच्‍छरों को भगाने के लिए रामबाण है, इसलिए अपने घर के कुछ गमलों में इस पौधे को जरूर लगाना चाहिए. इससे आप इस गर्मी में मच्छरों से बच सकते हैं. 


इसके पत्तों में कई गुण


बता दें कि इस पौधे की गंध से मच्‍छर भाग जाते हैं, ऐसे में कई लोग इसे जहरीला समझते हैं. लेकिन इसकी पत्तियां तोड़कर खाने से नुकसान नहीं फायदा होता है. इसे मसाले के रूप में पहचान मिली हुई है. यह भोजन में स्‍वाद के अलावा कई बीमारियों को भी ठीक करता है. इसकी पत्तियां खाने से पेट की सफाई होती और भूख बढ़ता है. इस पौधे में तमाम न्‍यूट्रीएंट्स के अलावा एंटी ऑक्‍सीडेंट्स भी होते हैं. इसे खाने से कोई साइड इफैक्‍ट नहीं होता है. ऐसे में इसे चटनी, सलाद, सब्‍जी आदि में डालकर भी खा सकते हैं. हालांकि ज्‍यादा मात्रा में खाना ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें: गर्मी में बढ़ जाता है मच्छरों से खतरा, हर साल जाती है लाखों लोगों की जान