किस देश के लोग सबसे ज्यादा देखते हैं Adult फिल्में? आंकड़ा जानकर पकड़ लेंगे सिर
पोर्नोग्राफी की जड़ें इतनी गहरी हैं कि यह इंटरनेट के माध्यम से हर घर तक पहुंच गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11 से 16 साल के 53 फीसदी युवा इसकी चपेट में हैं. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है.
इंटरनेट ने हमारी दुनिया को काफी आसान बना दिया है. इतना आसान कि हम गूगल पर कुछ बटनें दबाते हैं और हर तरह की जानकारी हमारे सामने होती है. हालांकि, इसके अपने नुकसान भी हैं. खासतौर पर युवाओं के लिए. दरअसल, युवाओं के लिए इंटरनेट ऑक्सीजन जैसा हो गया है. उन्हें छोटी-छोटी जरूरत के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता है. इसी आसान पहुंच ने उन्हें एक ऐसी दुनिया में पहुंचा दिया है, जहां वे अपनी रातें काली कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं एडल्ट कंटेंट यानी पोर्नोग्राफी की. पोर्नोग्राफी की जड़ें इतनी गहरी हैं कि यह इंटरनेट के माध्यम से हर घर तक पहुंच गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 11 से 16 साल के 53 फीसदी युवा इसकी चपेट में हैं. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. पोर्न फिल्में देखने वाले दुनिया के टॉप 30 देशों में भारत का भी नाम आता है. आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न किस देश में देखी जाती है? भारत इस लिस्ट में किस नंबर पर है...
फिलीपींस
2023 में दुनिया में सबसे ज़्यादा पोर्न देखने वाले देशों की लिस्ट में फिलीपींस टॉप पर था. पोर्नहब की एक स्टडी के मुताबिक, 2021 में अन्य देशों के लोगों की तुलना में फिलीपींस के लोगों ने सबसे ज्यादा पोर्न देखा. यहां तक कि यहां के नागरिकों के जापान, फ्रांस, नीदरलैंड, यूक्रेन के लोगों की तुलना में पोर्न देखने के लिए ज्यादा समय बिताया. यहां के लोग इंटरनेट पर अपनी हर विजिट के दौरान औसतन 11 मिनट 31 सेकेंड तक पोर्न फिल्में देखते हैं.
पोलैंड
इनसाइडर मंकी की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्न फिल्में देखने के मामले में पोलैंड 2023 में दुनिया के टॉप 30 देशों में दूसरे नंबर पर था. यहां सितंबर 1998 में कानून में बदलाव करके पोर्नोग्राफी को वैध बना दिया गया था. हालांकि, यहां 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन सामग्री देना या दिखाना अवैध है. इसके अलावा हिंसा, बलात्कार के दृश्यों के साथ पोर्न फिल्में बनाना भी अवैध है.
भारत
2023 के आंकड़ों के मुताबिक, पोर्न फिल्में देखने वाले दुनिया के टॉप 30 देशों में भारत तीसरे नंबर पर है. कई स्टडी में सामने आया है कि भारत में बढ़ रहे यौन अपराधों के पीछे पोर्नोग्राफी बड़ा कारण है और 18 साल से कम उम्र के कई लोग इसके संपर्क में हैं. भारत सरकार ने अपने आईटी कानून में बदलाव करके पोर्नोग्राफी के खिलाफ कदम भी उठाए हैं.
अमेरिकी भी पीछे नहीं
2024 में पोर्नहब द्वारा अपनी वेबसाइट पर की गई एक स्टडी के मुताबिक, अमेरिकी पोर्न देखने के मामले में सबसे ज्यादा थे. स्टडी में बताया गया कि अमेरिका के लोगों ने सबसे ज्यादा पोर्नहब साइट को विजिट किया. यहां साइट पर विजिट करने वाले लोगों की संख्या 3,171 मिलियन थी. इसके बाद इंडोनेशिया में 765 मिलियन लोगों ने पोर्नहब साइट पर विजिट किया. इसके बाद ब्राजील, फ्रांस, फिलीपींस, जापान व कनाडा के लोग थे. भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर था, जहां 284 मिलियन लोगों ने पोर्नहब की साइट पर विजिट किया था.
यह भी पढ़ें: जॉर्ज सोरोस को अमेरिका ने दिया सर्वोच्च सम्मान, जानें इसमें क्या-क्या दिया जाता है