ये हैं देश के सबसे खूबसूरत गांव, एक बार यहां गए तो नहीं करेगा वापस आने का मन
भारत में कुछ गांव इतने खूबसूरत हैं कि यहां जाने वाले का इन गांवों में बसने का मन करेगा. खास बात यह है कि ये सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे खूबसूरत गांव भी हैं.
Beautiful Villages: बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई की चमक-दमक से हर कोई आकर्षित होता है. हर कोई इन शहरों में घूमना चाहता है. भारत में शहरों से ज्यादा गांव हैं और यहां कई गांवों की खूबसूरती देखते ही बनती है. आज हम आपको भारत के सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन गांवों की खूबसूरती ऐसी है कि अगर आप एक बार यहां चले गए तो वहीं बस जाने का मन करेगा. दुनियाभर से लोग इन खूबसूरत गांवों को देखने आते हैं.
मॉलिंनॉन्ग गांव, मेघालय (Mawlynnong,Meghalaya)
मॉलिंनॉन्ग गांव भारत के मेघालय में (Mawlynnong) स्थित है. यह एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में से एक भी है. इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसका एक अन्य नाम भगवान का बगीचा भी है. इस खूबसूरत गांव के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं और बांस से बने डस्टबीन का इस्तेमाल करते हैं.
खिमसर गांव, राजस्थान
चारों तरफ रेत, शुद्ध हवा, गांव के बीच में एक झील, चारों तरफ खेजड़ी के पेड़ और झौपड़े... ऐसा नजारा है राजस्थान के खिमसर सैंड ड्यून्स विलेज. दरअसल, यह गांव की तर्ज पर बना हुआ एक रिज़ॉर्ट है.
पूवर गांव, केरल
तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी छोर पर बसा पूवर गांव अपनी खूबसूरती के लिए खासा मशहूर है. यहां के साफ और सुंदर समुद्र तट पर्यटकों को यहां कुछ दिन ठहरने पर मजबूर कर देते हैं. अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट है.
कोल्लेंगोडे, केरल
यह गांव हरियाली और आम की खेती के लिए मशहूर है और काफी साफ-सुथरा है. यहां बना कोल्लेंगोड पैलेस प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. लोग दूर-दूर से लोग इस जगह घूमने आते हैं.
जिरांग, उड़ीसा
ओडिशा में स्थित चंद्रगिरि नाम का गांव अपने शुद्ध ग्रामीण जीवन के लिए जाना जाता है. दूर- दूर से लोग यहां इसका अनुभव लेने आते हैं. यहां बेहद साफ-सफाई रहती है. यह देश के सबसे बेहतरीन गांवों में से एक है.