Most Beautiful Women In World: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में खूबसूरती के अलग-अलग नजारे दिखते हैं. हर देश की अपनी एक खास पहचान होती है और इसी से उसे जाना जाता है. दुनियाभर में महिलाओं की खूबसूरती को लेकर भी खूब चर्चा होती है, गूगल पर अक्सर एक सवाल पूछा जाता है कि दुनिया के किन देशों की महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत होती हैं. आज हम आपको इसका जवाब देते हैं.
तुर्किए की महिलाएं सबसे खूबसूरत
हमने अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए ये पता लगाया कि कौन सा देश ऐसा है, जहां सबसे खूबसूरत महिलाएं होती हैं. ज्यादातर जगहों पर तुर्किए को पहला स्थान दिया गया है. तुर्किए में महिलाएं काफी ज्यादा खूबसूरत और फोटोजेनिक होती हैं. सुनहरे बाल और तीखे नैन नक्श वाली महिलाएं यहां अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं.
यूक्रेन और ब्राजील भी लिस्ट में शामिल
तुर्किए के बाद यूक्रेन की महिलाओं को भी काफी आकर्षक और खूबसूरत माना जाता है. यहां महिलाओं की खूबसूरती उनके प्यारे चेहरे से देखी जा सकती है. यहां की महिलाएं काफी बोल्ड भी होती हैं. ब्राजील की महिलाएं भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. यहां की महिलाएं अपनी स्पोर्टी बॉडी के लिए काफी मशहूर हैं. हर साल देश के अलग-अलग फेस्टिवल और इवेंट्स में महिलाओं की खूबसूरती देखने को मिलती है.
रूस में भी कम नहीं खूबसूरती
खूबसूरत महिलाओं की बात हो और रूस का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. रूस की महिलाएं भी दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. रूस की महिलाओं के वेस्टर्न और ईस्टर्न फीचर काफी एट्रैक्टिव होते हैं. रूस की महिलाएं उनकी लंबी हाइट और नीली आंखों के लिए भी मशहूर हैं.
इस लिस्ट में शामिल दूसरे देशों की बात करें तो वेनेजुएला, इटली, नीदरलैंड, अमेरिका, फिलीपींस और पाकिस्तान जैसे देश हैं. हर साल आयोजित होने वाले कई ब्यूटी इवेंट्स में भी इन देशों की महिलाएं बाजी मारती हैं.