अमीरों के मामले में इस शहर ने लंदन को भी पीछे छोड़ा, जानिए यहां कितने लाख अरबपति रहते हैं?
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के शहर लंदन का नाम दुनिया के सबसे अमीर शहरों में चौथे नंबर पर था. लेकिन इस बार वह इस लिस्ट में अपनी जगह खो चुका है.
दुनिया तेजी से बदल रही है, इसके साथ ही बदल रहा है शक्तिशाली देशों का केंद्र. इन बदलावों के बीच अब दुनिया भर के रईस लोगों के ठिकानों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. नई रिपोर्ट के अनुसार लंदन में अब दुनिया के सबसे ज्यादा रईस नहीं रहते. एक वक्त था जब दुनिया भर के अमीर इंसान लंदन में अपना घर बनाना चाहते थे, लेकिन अब वह लंदन से दूर एक नए शहर में अपना ठिकाना बसा रहे हैं. यह शहर कोई और नहीं बल्कि अमेरिका का न्यूयॉर्क है. न्यूयॉर्क में इस वक्त दुनिया के सबसे ज्यादा रईस लोग रहते हैं.
कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
जर्मन न्यूज़ वेबसाइट डीडब्ल्यू में छपी खबर के मुताबिक, 31 दिसंबर 2022 को जो आंकड़े जारी किए गए उसके अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में रहते हैं. इस शहर में कुल 3,40,000 अरबपति रहते हैं. जबकि 58 खरबपति भी न्यूयॉर्क में रहते हैं. आपको बता दें न्यूयॉर्क अमेरिका के कैसा शहर है जहां आपको दुनिया भर के अलग-अलग देशों के लोग मिल जाएंगे. इस शहर को अमेरिका की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.
दूसरे नंबर पर कौन सा शहर है
दूसरे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो है. इस शहर में कुल 2,90,000 अरबपति रहते हैं. वही 14 खरबपति भी जापान किस शहर में रहते हैं. तीसरे नंबर पर अमेरिका का ही एक और शहर सैनफ्रांसिस्को और सिलीकान वैली है. सैनफ्रांसिस्को में 2,85,000 अरबपति रहते हैं. इसके साथ ही यहां 63 खरबपति भी रहते हैं. सिंगापुर चौथे नंबर पर है और यहां कुल 2,40,100 अरबपति रहते हैं. जबकि खरबपतियों की संख्या यहां 27 है. पांचवें नंबर पर है लॉस एंजेल्स. यहां 2,05,000 अरबपति रहते हैं. अमेरिका के इस शहर में करीब 42 खरबपति रहते हैं.
पहले लंदन भी था लिस्ट में शामिल
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के शहर लंदन का नाम दुनिया के सबसे अमीर शहरों में चौथे नंबर पर था. लेकिन इस बार वह इस लिस्ट में अपनी जगह खो चुका है. आपको बता दें पहले जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, इस देश में 2,72,400 करोड़पति रहत थे. जबकि अरबपतियों की बात करें तो इनकी संख्या 38 थी.
ये भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण पर क्या कहता है इस्लाम? जानिए इस दिन क्या खास करते हैं मुसलमान