ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन का महिला ने बनाया रिकॉर्ड, जानें इसे लेकर भारत में क्या हैं नियम
दुनियाभर में कई लोग हैं जिन्होंने अलग-अलग तरह के दान देकर अपना रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन हाल ही में एक महिला ने ब्रेस्ट मिल्क दान कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.
Breast Milk Donation Record: अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एलिसे ओगलेट्सी ने एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल एलिसे ओगलेट्री ने 2,600 लीटर से ज्यादा ब्रेस्टमिल्क दान करके किसी व्यक्ति द्वारा सबसे ज्यादा ब्रेस्टमिल्क दान करने का रिकॉर्ड बनाया है. 36 वर्षीय एलिसे ने इससे पहले 2014 में 1,569.79 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद भी उन्होंने ये अभियान जारी रखा और अब तक 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में बेस्टमिल्क दान करने को लेकर क्या नियम हैं.
यह भी पढ़ें: Children's Day 2024: नेहरू की मौत से 10 साल पहले ही मनाया जाने लगा था बाल दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?
भारत में बेस्टमिल्क दान करने को लेकर हैं ये नियम
भारत में ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के लिए एक कानूनी प्रक्रिया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ब्रेस्ट मिल्क दान को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत डोनर महिलाओं को कुछ स्वास्थ्य परीक्षणों से गुजरना होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका दूध शिशु के लिए सुरक्षित है. ऐसे में चलिए इन नियमों को जानते हैं.
स्वास्थ्य परीक्षण: डोनर महिला को ब्रेस्ट मिल्क दान करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होता है, जिसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस, और अन्य संक्रामक बीमारियों की जांच की जाती है. यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि दूध में कोई हानिकारक बैक्टीरिया या वायरस न हो.
उम्र सीमा: ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के लिए डोनर की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. यह उम्र इसलिए तय की जाती है, क्योंकि इस उम्र में महिलाओं का शारीरिक स्वास्थ्य और दूध उत्पादन क्षमता बेहतर होती है
स्वास्थ्य की स्थिति: ब्रेस्ट मिल्क दान करने वाली महिला को पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए. यदि महिला किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है या गर्भवती है, तो वह दूध दान करने के लिए योग्य नहीं मानी जाती.
अनियमितता: ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन के दौरान यदि किसी महिला को मासिक धर्म या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, तो उसे दूध दान करने से रोका जाता है.
यह भी पढ़ें: 30 साल तक नेहरू के सिरहाने रखी रही थी यह चीज, आखिरी वक्त में उनके साथ ही की गई विदा
ब्रेस्ट मिल्क दान करने के लिए क्या करना होता है?
स्वास्थ्य परीक्षण: डोनर को पहले अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाना होता है. यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि महिला का दूध सुरक्षित है और इसमें किसी प्रकार का संक्रमण नहीं है.
दूध दान के लिए आवेदन: महिला को ब्रेस्ट मिल्क बैंक में जाकर आवेदन पत्र भरना होता है, जिसमें उसके स्वास्थ्य और आहार संबंधी जानकारी शामिल होती है. इसके बाद महिला को एक मेडिकल जांच से गुजरना होता है.
दूध दान प्रक्रिया: दूध दान करने के लिए महिला को अपनी हाइजीन का ध्यान रखना होता है. उसे साफ़-सुथरी जगह पर दूध निकालना होता है, ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी या बैक्टीरिया दूध में न मिलें.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति तो भारत में किसके पास होता है परमाणु हथियारों का कंट्रोल?