Most Consumed Beverage: दुनिया में सबसे ज्यादा पेय पदार्थ क्या है, अगर पानी तो फिर दूसरे नंबर पर क्या?
दुनिया में सबसे ज्यादा पानी पिया जाता है, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर पानी के बाद इस दुनिया में सबसे ज्यादा क्या पिया जाता है?
पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. कोई व्यक्ति अगर कुछ दिन पानी नहीं पीता है, तो उसकी मौत भी हो सकती है. इसलिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ पानी है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर पानी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा क्या पिया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि पानी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा क्या पिया जाता है.
पानी के बाद सबसे ज्यादा क्या पिया जाता?
बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा पानी पिया जाता है, पानी के बाद दुनियाभर में चाय सबसे ज्यादा पिया जाता है. माना जाता है कि धरती पर चाय की शुरूआत 2000 साल से भी पहले हुआ था. ये सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन दुनियाभर में दूसरे नंबर पर चाय ही पिया जाता है. हालांकि भारत समेत दुनियाभर के अलग-अलग देशों में चाय पिने का तरीका बिल्कुल अलग है. कहीं पर चाय में दूध डाला जाता है, कुछ जगहों पर सिर्फ गरम पानी में चाय की पत्ती डालकर उबाला जाता है. इसलिए आपको हर जगह चाय अलग-अलग टेस्ट की मिलेगी.
चाय की खोज
चाय की खोज को लेकर कई कहानियां मौजूद हैं. कहा जाता है कि चीन के दूसरे शासक राजा शेन नुंग अपने बगीचे में बैठे हुए थे और गर्म पानी पी रहे थे. उस दौरान उनके गर्म पानी के प्याले में कुछ पत्तियां उड़ कर गिर गई थी. जिसके बाद पानी का रंग बदल गया था. राजा ने जब पानी पीने के लिये उठाया तो देखा कि पानी का रंग बदला है, लेकिन उसमें से खुश्बू अच्छी आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने पानी को पिया और वहां से चाय की खोज हुई थी.
भारत
भारतीय लोगों की सुबह और शाम चाय से ही होती है. यही कारण है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में चाय ज्यादा पिया जाता है. बता दें कि भारत में 1881 में स्थापित भारतीय चाय संघ (ITA) भारत में चाय उत्पादकों का प्रमुख और सबसे पुराना संगठन है. पूरी दुनिया में भारत चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश भी है.
ये भी पढ़ें: Burger Box is Square: बर्गर तो गोल होता है, लेकिन इसका डिब्बा चौकोर, आखिर ऐसा क्यों होता है?