Most Cruel Rulers In India: चंगेज खान से लेकर तैमूर लंग तक, मुगलों के अलावा इन शासकों ने भी मचाया खूब कत्लेआम
Most Cruel Rulers In India: भारत में मुगलों के अलावा भी कई क्रूर शासक रहे हैं, जिन्होंने देश में कत्लेआम मचा दिया था. आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं. नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

Most Cruel Rulers In India: भारत में कई ऐसे शासकों का शासन रहा है, जो कि अपनी दयालुता के लिए जाने जाते थे. वहीं कुछ शासक ऐसे रहे हैं, जो कि इतने क्रूर थे कि लोग उनसे थर-थर कांपते थे. इनमें से कई शासकों ने सत्ता पाने के लिए लोगों पर बहुत जुल्म ढाए और राजाओं ने तो सत्ता के लिए अपने ही पिता और सगे भाइयों की हत्या करवा दी. वो जिस राज्य को हड़पना चाहते थे, उसके लिए ऐसे ही कत्लेआम मचाते थे. पुराने समय में राजाओं की क्रूरता के कई उदाहरण देखने के लिए मिलते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उन शासकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बहुत क्रूर रहे हैं.
चंगेज खान
चंगेज खान एक मंगोल शासक था. उसने मुस्लिम साम्राज्य को लगभग खत्म ही कर दिया था. वो बौद्ध धर्म को मानने वाला था. चंगेज खान अपनी बर्बरता, साम्राज्य विस्तार और संगठन शक्ति के लिए जाना जाता था. भारत समेत रशिया, अरब देश और एशिया चंगेज खान के नाम से ही कांपते थे. चंगेज खान ने अभियान चलाकर पश्चिम भारत समेत कई जगहों पर अपना अधिकार कर लिया था. उसने अपने हमले और युद्ध से इस कदर खून खराबा किया कि अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, तिब्बत और बर्मा जैसे देशों की बड़ी आबादी तबाह हो गई थी.
तैमूर
तैमूर लंग भी चंगेज खान की तरह बनना चाहता था. 1369 में वो समरकंद का शासक बना था. इसके बाद शुरू हुई उसकी विजय और क्रूरता. क्रूरता के मामले में वह चंगेज खान की तरह था. उसकी क्रूरता के बारे में कहा जाता है कि उसने 2000 जिंदा आदमियों की एक मीनार बनवाई और उनको ईंट और गारे में चुनवा दिया था. कहते हैं कि तैमूर दिल्ली में 15 दिन रहा और उसने इस शहर को कसाईखाना बना दिया था.
मुहम्मद बिन कासिम
भारत में मुस्लिम शासन का विस्तार 7वीं शताब्दी के अंत में मुहम्मद बिन कासिम के सिन्ध पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ था. मुहम्मद बिन कासिम बहुत ही क्रूर था. वह सिंध के दीवान गुन्दुमल की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने कासिम की पत्नी बनना स्वीकार नहीं किया तो कासिम ने उसका सिर धड़ के अलग कर दिया था.
महमूद गजनवी
अरबों के बाद तुर्कों का भारत में शासन चला. महमूद गजनवी ने 1001 से 1026 के बीच भारत पर 17 बार आक्रमण किया. उसने हर साल भारत के हर हिस्से पर आक्रमण करने के बारे में सोचा. कहा जाता है कि उसने अपना 16वां आक्रमण सोमनाथ मंदिर पर किया था. इसके अलावा उसने कई मंदिरों को तोड़ा और सोना लूट लिया. सोमनाथ मंदिर को लूटते वक्त उसने लगभग 50,000 ब्राह्मणों और हिंदुओं का कत्ल कर दिया था.
मुहम्मद गोरी
मुहम्मद गोरी ने भी भारत पर जमकर आक्रमण किया और खूब लूटपाट मचाई. भारत में तुर्क साम्राज्य की स्थापना का श्रेय मुहम्मद गोरी को ही जाता है. उसने कई युद्ध लड़े, लेकिन एक युद्ध लड़ा 1191 में पृथ्वीराज चौहान के साथ युद्ध किया था. इस युद्ध में मुहम्मद गोरी बुरी तरह से परास्त हुआ था और पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी को बंधक बना लिया था. आखिर में 1192 में तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान हार गए थे और गोरी ने उनको बंधक बनाकर गजनी ले जाकर मार दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
