Most Dangerous Cities: हम सभी अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं और एक शांति भरा खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन  दुनिया में कुछ शहर इतने खतरनाक भी हैं, जहां आपका कभी भी मौत से सामना हो सकता है. अपने आप को सुरक्षित रखने की लाख कोशिशों के बाद भी कभी कभी हम हादसों का शिकार हो जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं दुनिया के उन शहरों बारे में, जिन्हें बेहद खतरनाक (Dangerous Cities) माना जाता है. सिटीजन काउंसिल फॉर पब्लिक सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस ( Citizen Council For Public Security And Criminal Justice) ने अपनी रिपोर्ट में इन शहरों के बारे में बताया है. आइए आप भी जान लीजिए -


तिजुआना (मेक्सिको )


मेक्सिको (Mexico) का तिजुआना शहर दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना जाता है. तिजुआना में प्रति एक लाख लोगों पर 138 लोगों की हत्याएं होती हैं. यहां हर दिन करीब सात लोगों की हत्या कर दी जाती है. यह शहर हिंसक अपराधों जैसे बलात्कार, अपहरण, हत्या, मानव तस्करी और नशीली दवाओं के व्यापार के लिए बदनाम है.


अकापुल्को  (मेक्सिको )


अकापुल्को में प्रति एक लाख लोगों पर 111 लोगों की हत्याएं होती हैं. इस शहर के पहाड़ी इलाकों को 200 से ज्यादा गिरोहों ने अपना अड्डा बना लिया हैं.


कराकास  (वेनेजुएला)


यहां प्रति एक लाख लोगों पर 100 लोगों की हत्या हो जाती है. यहां भी हिंसा की मुख्य वजह गरीबी और खराब कानून व्यवस्था ही है. 


स्यूदाद विक्टोरिया (मेक्सिको)


मेक्सिको के इस शहर में एक लाख लोगों पर 86 लोगों की हत्याएं होती है और इन हत्याओं की वजह पुलिस, सेना और आपराधिक समूहों के बीच होने वाली गोलीबारी को माना जाता है.


कुइदाद जुआरेज (मेक्सिको)


यह शहर नाइट क्लबों (Night Clubs) के लिए मशहूर है. हालांकि, अब शहर की तस्वीर कुछ और है, अपराध बढ़ने की वजह से पर्यटक यहां आने से कतराते हैं और महिलाओं के लिए तो यह सेहत बेहद असुरक्षित है. मेक्सिको के इस कुइदाद शहर में एक लाख लोगों पर 86 लोगों की हत्याएं होती है.


ये भी जाने -


क्या दुनिया में मेरे चेहरे सा कोई दूसरा शख्स भी है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Black Cocaine: मुंबई में पकड़ी गई ब्लैक कोकीन, इसे स्निफर डॉग्स भी नहीं पहचान पाते