धरती पर ऐसी कई जगहे हैं, जिनके बारे में सुन कर आप हैरान हो जाएंगे. यहां जब आप जाएंगे और इस जगह को देखेंगे तो आपको लगेगा कि जैसे आप किसी दूसरी ही दुनिया में आ गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताएंगे. सबसे बड़ी बात कि जिस रहस्यमयी झील के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसमें उतरने वाले इंसान तो छोड़िए जानवर भी पत्थर के बन जाते हैं.
कहां है ये झील?
हम जिस झील की बात कर रहे हैं वो उत्तरी तंजानिया के नागोरोंगोरो में है. यहां के लोकल लोग इस झील को शापित मानते हैं. उनका मानना है कि ये झील शैतानों द्वारा बनाई गई है, इसलिए अगर कोई इंसान या जानवर इस झील में जाता है तो वो पत्थर का बन जाता है. पूरी दुनिया में इस झील को नैट्रॉन झील के नाम से जाना जाता है. इसका पानी एक दम लाल दिखाई देता है. ऐसा लगता है जैसै इसमें खून बह रहा हो. टूरिस्ट तो इस झील का पानी देख कर ही भय खाते हैं और सूर्यास्त के बाद कोई इसके किनारे पर भी भटकने की हिम्मत नहीं करता.
दूनिया को कब पता चला इसके बारे में?
साल 2013 में जब इस झील के पास मशहूर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर निक ब्रांट नैट्रॉन पहुंचे तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. उन्हें लगा जैसे इस झील को दूसरी दुनिया की शक्तियों ने बनाया है. इस जगह की फोटो लेने के बाद जब निक ने इसे इंटरनेट पर डाला तो ये पूरी दुनिया में वायरल हो गया. इसके बाद पूरी दुनिया से लोग और वैज्ञानिक इस झील पर पहुंचने लगे.
क्यों इतनी खतरनाक है झील?
इस झील को इतना घातक बनाता है इसका पानी. दरअसल, इस झील के पानी का पीएच मान 12 के करीब है. यानी साफ शब्दों में कहें तो ये बिल्कुल घर के ब्लीचिंग पाउडर जैसा है. इसके साथ ही इस झील के पानी में सोडियम कार्बोनेट और नौट्रोकार्बोनाइट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो इस झील के पानी को घातक रूप से खारा बना देते हैं. यही वजह है कि इस झील में जो भी जानवर जाता है वो मर जाता है और फिर उसका शरीर उसमें जम जाता है.
ये भी पढ़ें: Joe Biden India Visit: जो बाइडेन दिल्ली के जिस होटल में ठहरेंगे वहां एक रात का इतने लाख है किराया