Deadliest Roads In India: कुछ लोगों को ड्राइविंग का शौक होता है. लॉन्ग ड्राइव पर जाना उन्हे काफी पसंद होता है, इसीलिए मौका मिलते ही ऐसे लोग अक्सर ट्रिप पर जाते रहते हैं. भले ही आप एक बेहतरीन ड्राइवर हों और काफी समय से ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर गाड़ी चलाने का आपको काफी अनुभव हो, लेकिन आज हम आपको देश की कुछ ऐसी सड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर गाड़ी चलाते समय अच्छे-अच्छे ड्राइवर का गला सूख जाए. ये सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि इनपर चलते हुए गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती, क्योंकि एक छोटी सी से आप अपनी जान से हाथ धो सकते हैं.


जोजी ला दर्रा, जम्मू और कश्मीर


जोजी ला दर्रा जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और लेह के बीच की एक महत्वपूर्ण सड़क है. लगभग 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जोखिम भरी सड़क खराब मौसम के कारण खतरनाक सड़कों में एक मानी जाती है.


रोहतांग दर्रा, हिमाचल प्रदेश


रोहतांग दर्रा कुल्लू घाटी को लाहौल और स्पीति घाटियों से जोड़ने वाली हिमाचल प्रदेश राज्य में की एक सड़क है. यह पहाड़ी दर्रा काफी ऊंचाई पर है और भारी बर्फबारी, हिमस्खलन, अचानक बिगड़ते मौसम के कारण काफी खतरनाक माना जाता है. यहां ड्राइव करना बेहद खतरनाक है, क्योंकि यहां हमेशा भूस्खलन की संभावना बनी रहती है.


एनएच - 5


NH-5 को ग्रैंड ट्रंक रोड के नाम से भी जाना जाता है, जोकि देश के सबसे पुराने और सबसे लंबे राजमार्ग के रूप में भी जाना जाता है. इसकी लंबाई करीब 2,500 किलोमीटर से अधिक है. यह भी देश की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.


खारदुंग ला दर्रा, लेह लद्दाख


खारदुंग ला दर्रा दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 5,602 मीटर है. सर्दियों के महीनों में यह सड़क बर्फ से ढकी रहती है. इस संकरी सड़क पर कारों और मोटरसाइकिलों को गुजरने के लिए विशेष समय आवंटित किया जाता है.


नाथूला दर्रा, सिक्किम


यह सड़क इतनी टेड़ी-मेढ़ी है कि गाड़ी चलाने वाला भी थक जाए. अगर आपको मोशन सिकनेस है तो यह रास्ता आपके लिए नहीं है, क्योंकि यह रास्ता किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है. भूस्खलन और बर्फबारी से होने के कारण यह भी देश की खतरनाक सड़कों में से एक है.


यह भी पढ़ें- अपने इलाके में घुसने वाले को मौत की सजा देते हैं यहां के लोग