हेरोइन, कोकीन, चरस और ब्राउन शुगर में सबसे महंगा क्या होता है?
कोकीन को कोका पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है. इसका नशा इतना घातक होता है कि इसे लेने के बाद दिमाग का नक्शा बदल जाता है. इंटरनेशनल बाजार में एक किलो कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
नशा इंसान के साथ हजारों-लाखों वर्षों से है. हालांकि, समय के साथ-साथ इसका रूप बदलता रहा है. मौजूदा युग में इंसानों ने विज्ञान की मदद से ऐसे-ऐसे नशीले पदार्थों का इजाद कर लिया है जो आपको मौत के और करीब पहुंचा रहा है. इनमें हेरोइन, कोकीन, चरस और ब्राउन शुगर के अलावा भी कई और नशीले पदार्थ शामिल हैं, जिनकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में बहुत ज्यादा है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हेरोइन, कोकीन, चरस और ब्राउन शुगर में अंतर क्या होता है और इनमें सबसे महंगा क्या है.
हेरोइन क्या होता है?
हेरोइन दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक ड्रग्स में से एक है. इसे अफीम और एसिटिक को मिलाकर तैयार किया जाता है. ऐसे तो इसका इजाद मेडिकल यूज़ के लिए किया गया था, लेकिन आज ये मेडिकल यूज़ से ज्यादा नशे के लिए इस्तेमाल हो रहा है. बाजार में हेरोइन के एक किलो कि कीमत की बात करें तो ये करीब 5 करोड़ रुपयों के आसपास है.
कोकीन की क्या कीमत होती है?
कोकीन को कोका पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है. इसका नशा इतना घातक होता है कि इसे लेने के बाद दिमाग का नक्शा बदल जाता है. इंटरनेशनल बाजार में एक किलो कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. एक अक्टूबर को ही कश्मीर में पुलिस ने 30 किलो कोकीन जब्त की जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है.
चरस और ब्राउन शुगर की कीमत
चरस को तैयार करने के लिए भांग के पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, भांग के पौधे में एक तत्व पाया जाता है ट्राइकोम. ये काफी शक्तिशाली माना जाता है. इसी की मदद से चरस को तैयार किया जाता है. चरस के एक किलो की कीमत करीब 5 लाख रुपये के आसपास होती है. वहीं ब्राउन शुगर की बात करें तो इसे अफीम से बनाया जाता है. दरअसल, इसे बनाने के लिए अफीन, हेरोइन और स्मैक तीनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसका नशा बहुत घातक होता है. कई बार इसके हैवी डोज से इंसान की जान भी चली जाती है. एक किलो ब्राउन शुगर के कीमत की बात करें तो ये करीब 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड टनल हादसा: अभी नहीं निकल पाए 40 मजदूर... जानिए पहले कब-कब टनल में दफन हो चुकी हैं जिंदगियां