मसाज को लेकर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं. कई लोग मसाज पार्लर का विरोध करते हैं तो कई लोग मसाज पार्लर में जाकर कुछ वक्त सुकून से टाइम स्पेंड करने जाना पसंद करते हैं. दुनियाभर में कई तरह की मसाज की जाती है और लोग अपनी जरुरत, बजट के हिसाब से मसाज करवाना पसंद करते हैं. आज हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी मसाज के बारे में तो जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी मसाज कौनसी है. ये तो सवाल ये है कि दुनिया की सबसे महंगी मसाज कितने रुपये की है और एक सवाल ये है कि आखिर इतनी महंगी मसाज में क्या खास होता है. तो जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर सबसे महंगी मसाज से जुड़ी खास बातें, जो काफी दिलचस्प हैं.
क्यों महंगी होती है मसाज?
पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर किसी मसाज में ऐसा क्या होता है कि उसके लिए लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. वैसे मसाज में ज्यादा पैसे खर्च करने की वजह लग्जरी ही है. लग्जरी की वजह से मसाज के रेट काफी ज्यादा हो जाते हैं, इसकी वजह से होटल की रेट, मसाज पार्लर की लग्जरी फैसिलिटी होती है. इसके लिए मसाज में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और थैरेपिस्ट की वजह से रेट काफी ज्यादा हो जाती है. हालांकि, इसमें लग्जरी का पार्ट ज्यादा होता है.
कहां होती है सबसे महंगी मसाज?
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से दुनिया की सबसे महंगी मसाज 'डायमंड मसाज' है, जो अबू धाबी के एमिरेट्स पैलेस होटल के अंदर दी जाती है. ये सर्विस अनंतरा स्पा की ओर से दी जाती है. इस ट्रीटमेंट में डायमंड डस्ट वाला तेल काम में लिया जाता है और जेंटल स्ट्रेचिंग, डीप टीश्यू की वजह से इसकी रेट काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा एमिरेट्स पैलेस होटल की वजह से भी इसकी रेट काफी ज्यादा है.
अगर रेट की बात करें तो इस मसाज का खर्चा करीब 6800 डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो ये खर्चा साढ़े 5 लाख रुपये है. इसके अलावा न्यूयॉर्क के अमन होटल वगैहरा में भी काफी महंगी मसाज सर्विस दी जाती है और इसके लिए आपको एक दिन में 4000 डॉलर रुपये तक खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें- जिनके पास भारत का ड्राइविंग लाइसेंस है, वो इन देशों में चला सकता है गाड़ी! ये रही उन देशों की लिस्ट