ये है दुनिया का सबसे महंगा मिनरल, जिसके सामने सोना, प्लेटिनम तो काफी सस्ते हैं!
Most Expensive Minerals In World: दुनिया में सोने से भी काफी महंगे मिनरल्स या पदार्थ हैं, जिनके एक ग्राम का रेट भी काफी हैरान कर देने वाला है. तो जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा मिनरल कौन सा है.
जब भी किसी महंगी चीज की बात होती है तो लोग सोने का ही जिक्र करते हैं. दरअसल, एक ग्राम सोना खरीदने के लिए भी काफी पैसे खर्च करना पड़ता है और उससे ज्यादा महंगा आइटम प्लेटिनम को माना जाता है. लेकिन, सोना और प्लेटिनम ही नहीं सबसे महंगे मिनरल नहीं है जबकि इससे महंगे भी कई आइटम धरती पर मौजूद है. ऐसे में सवाल है कि आखिर सोने या प्लेटिनम से भी महंगे पदार्थ हैं तो वो कौन से हैं और दुनिया का सबसे महंगा मिनरल कौन सा है. तो जानते हैं वो कौनसा पदार्थ है और वो कितने रुपये का होता है.
सोने और प्लेटिनम से महंगा क्या है?
अगर सोने से महंगे मिनरल्स की बात करें तो इस लिस्ट में काफी आइटम है. अगर यूज आने वाले आइटम की बात करें तो इसमें रोथियम, पैलाडियम, इरिडियम, जेडाइट आदि जैसे कई पदार्थ शामिल हैं. इसके अलावा कई खनिज तो ऐसे हैं, जो आम तौर पर सीधे इस्तेमाल नहीं होते हैं, लेकिन वो सोने से काफी ज्यादा महंगे होते हैं, जिसमें लीथियम जैसे कई पदार्थ शामिल हैं. अब जानते हैं कि आखिर सबसे महंगा मिनरल क्या है...
सबसे महंगा क्या है?
अगर सबसे महंगे मिनरल की बात करें तो इसे लेकर कई दावे किए जाते हैं और इनसे जुड़ी कई रिपोर्ट्स हैं. कई रिपोर्ट्स में रोथियम तो किसी में जेडाइट को सबसे महंगा बताया गया है. लेकिन, अधिकतर रिपोर्ट्स में जेडाइट को ही सबसे ज्यादा महंगा माना गया है. जेडाइट एक तरह का पत्थर होता है और उसका कलर हल्का हरे रंग का होता है. कई महंगी ज्वैलरी में भी इनका इस्तेमाल होता है और कैरेट के हिसाब से इसके दाम होते हैं. डायमंड की तरह ये भी कैरेट के हिसाब से मिलता है और लेकिन प्रति कैरेट के दाम काफी ज्यादा हैं.
कितने रुपये का मिलता है जेडाइट?
जेडाइट की कीमत काफी ज्यादा है और कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक कैरेट के जेडाइट की कीमत 3 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है यानी इसकी कीमत काफी ज्यादा है. आपको एक स्टोन के लिए करोड़ तक भी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितना तेज भूकंप आने पर गिरने लगती है इमारतें