सोने से महंगी इस चीज का भारत में नहीं कर सकते कारोबार, इससे बनी ज्वैलरी होती है बहुत महंगी
More Expensive Things: आपको ज्वैलरी पसंद है. क्या कभी आपने सोचा है कि वह कैसे बनते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि इसे बनाने में जिस खास चीज का इस्तेमाल होता है, उसे इंडिया में बेच नहीं सकते हैं.
More Expensive Things: आभूषण से जुड़ी चीज या फिर उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीज की बात करें तो आपके दिमाग में सबसे पहला ख्याल हीरे और सोने के आएंगे. क्या आपको पता है कि एक चीज और भी है, जिसका इस्तेमाल आभूषण बनाने के लिए किया जाता है. विदेशों में उसका कारोबार काफी मात्रा में किया जाता है. इंडिया में लोग चोरी से उसे बेचते हैं. कई बार खबरें आती है, जिनमें पुलिस उन्हें पकड़ती भी है. आइए जानते हैं भारत में पाए जाने वाले उस खास चीज के बारे में जिसका इस्तेमाल आभूषण बनाने में किया जाता है और उसे इंडिया में बेचना गैरकानूनी है.
गैरकानूनी है हाथी दांत का कारोबार
हाथियों के दांत का कारोबार को भारत में गैरकानूनी घोषित किया गया है. आप उसका व्यापार नहीं कर सकते हैं. यह 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' की 'धारा 9' के तहत गैरकानूनी है, पकड़े जाने पर इसके तहत कार्यवाही की जाती है. खबरों में यह पढ़ने को मिलता है कि लोग दांत के लालच में हाथियों का मर्डर कर देते हैं, जिससे ना सिर्फ इस निर्दोष जीव का जीवन छीन जाता है, बल्कि उसके चलते हाथियों की संख्या में भी कमी होती है. हाथी दांत के किस्सों से लेकर कीमतों के बारे में आपने बहुत सुना होगा. कई बार आपको हैरानी होती होगी कि आखिर यह इतना महंगा क्यों बिकता है?
आभूषण बनाने में होता है इस्तेमाल
बता दें कि हाथी दांत आभूषण बनाने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं. इससे गले का हार, कलाइयों के लिए चूड़ियां और बटन जैसे आभूषण बनाए जाते हैं.खासकर संपन्न लोगों में यह स्टेटस सिंबल का भी टॉपिक होता है, जिसके वजह से यह थोड़ा महंगा होता है. हाथी दांत से बने आभूषण का इस्तेमाल हाल-फिलहाल में शुरू नहीं हुआ है, बल्कि पुराने समय से ही उपयोग में लाया जाता रहा है. पुराने समय में भी राजघराने के लोग और अमीर लोगों में हाथी के दांत से बने आभूषणों की बहुत मांग होती थी. कुछ विशेष जगहों पर तो यह आम संस्कृति का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें: आपके उठने से पहले सूरज में विस्फोट हुआ था, आसमान में दिखी थी अजीबोगरीब रौशनी