ये है भारत की सबसे हाई प्रायोरिटी ट्रेन... राजधानी और शताब्दी भी इसे देती हैं क्रॉसिंग, वंदे भारत नहीं हैं ये!
भारत की टॉप कैटेगरी ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रेणी में शामिल है. लेकिन, कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिन्हे इन ट्रेनों से अधिक प्राथमिकता दी जाती है.
Highest Priority Trains: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई कैटेगरी की ट्रेनों का संचालन करता है. रेलवे में हर वर्ग के यात्री के बजट वाली ट्रेन है. ट्रेन से सफर के दौरान अक्सर आपने देखा होगा कि किसी ट्रेन को रोककर दूसरी गाड़ी को क्रॉसिंग दी जाती है. ट्रेनों की उनकी कैटेगरी के अनुसार ही ट्रैक पर चलने की वरीयता दी जाती है. High Priority ट्रेनों को पहले जाने दिया जाता है. शताब्दी या राजधानी एक्सप्रेस ऐसी ही प्रीमियम ट्रेनें हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे में एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसके लिए इन प्रीमियम ट्रेनों को भी रोक दिया जाता है और उसे पहले निकलने दिया जाता है? आइए बताते हैं वो ट्रेन कौन-सी है.
भारत की टॉप कैटेगरी ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी इस श्रेणी में शामिल है. राजधानी ट्रेनों को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. लेकिन, जब ट्रैक पर विशेष परिस्थितियों में चलने वाली कुछ ट्रेनें आती हैं, तो राजधानी को रोककर पहले उसे जाने दिया जाता है.
दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन (ARME)
इस ट्रेन को हादसों के दौरान दुर्घटना स्थल पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए चलाया जाता है. इस ट्रेन को सभी ट्रेनों से अधिक प्राथमिकता दी जाती है. अगर राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनें भी इसके आगे होंगी, तो उन्हें रोककर पहले इसे रास्ता दिया जाएगा. इस लिहाज से ARME भारतीय रेलवे की सबसे High Priority ट्रेन है.
राष्ट्रपति की ट्रेन
देश के राष्ट्रपति की ट्रेन को भी High Priority दी जाती है. हालांकि, अब राष्ट्रपति ज्यादातर हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं. इसलिए अब इस ट्रेन का संचालन न के बराबर ही हो रहा है.
राजधानी और शताब्दी
अगर आम दिनों में चलने वाली High Priority ट्रेनों की बात करें तो राजधानी एक्सप्रेस का नाम सबसे ऊपर आता है. यह ट्रेन अपने राइट टाइम पर पहुंचने और अपनी सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है. इसके बाद नंबर आता है शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का. इसकी गिनती भी भारत की सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है और यह अपनी यात्रा एक ही दिन में पूरी कर लेती है.
दुरंतो और गरीब रथ
इसके बाद High Priority ट्रेनों की लिस्ट में दुरंतो एक्सप्रेस और उसके बाद गरीब रथ एक्सप्रेस का नंबर आता है. वरीयता क्रम में गरीब रथ ट्रेन सातवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें - अगर सिगरेट पीते हैं तो आज समझिए कितने पैसे बर्बाद कर चुके हैं... इतने में आ जाती कई कारें