भारत के इस धार्मिक स्थल घूमने जाते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा लोग, जानकर नहीं होगा यकीन
भारत में कई धार्मिक स्थल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस धार्मिक स्थल को दुनिया में सबसे ज्यादा लोग देखने जाते हैं.
भारत सदियों से धर्म और अध्यात्म का केंद्र रहा है. यहां कई धर्मों के लोग रहते हैं. यहां अलग-अलग धर्म और उनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं, वहीं भारत कई धार्मिक स्थलों का देश भी है. दुनिया में कई लोग भारत में धार्मिक स्थलों को देखने आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा किस धार्मिक स्थल पर लोग घूमने के लिए जाते हैं? चलिए आज इस सवाल का जवाब जानते हैं.
भारत के इस धार्मिक स्थल पर जाते हैं सबसे ज्यादा लोग
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला धार्मिक स्थल एक जगह है. ये कोई मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा नहीं बल्कि एक शहर है. जिसे दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं वाराणसी की. वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना शहर होने के साथ ही सबसे बड़ा धार्मिक स्थल भी है.
बता दें वाराणसी को भारत का धार्मिक राजधानी कहा जाता है. यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और हिंदू धर्म में इसे मोक्ष का द्वार माना जाता है. यहां लाखों लोग हर साल गंगा स्नान करने और मृत्यु के बाद यहां दाह संस्कार करने आते हैं.
इतना खास क्यों है वाराणसी?
वाराणसी को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है. यहां भगवान शिव का प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है. गंगा नदी को हिंदू धर्म में पवित्र नदी माना जाता है. यहां लोग गंगा स्नान करके पापों से मुक्ति पाते हैं. इस शहर में एक खास आध्यात्मिक वातावरण है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां लोग आध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. इस शहर की अपनी एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, जहां आप मंदिर घाट और हवेली देख सकते हैं. ये शहर सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए खुला है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में रहना दिनभर में कितनी सिगरेट पीने के बराबर है? हैरान रह जाएंगे आप
वाराणसी में घूमने की जगहें
काशी विश्वनाथ मंदिर: यह भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है.
मनमंदिर घाट: यह घाट गंगा नदी के किनारे स्थित है और यहां शाम को आरती देखने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं.
दशाश्वमेध घाट: यह घाट वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध घाट है और यहां गंगा आरती देखने का अनुभव अद्भुत होता है.
संकट मोचन हनुमान मंदिर: यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है.
रामनगर किला: यह किला 18वीं शताब्दी में बनाया गया था और यह वाराणसी का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है.
यह भी पढ़ें: रोज सुबह नाश्ते में खाते हैं ब्रेड, लेकिन क्या जानते हैं कि उसपर क्यों बने होते हैं छेद?
वाराणसी क्यों है दुनिया का सबसे ज्यादा दर्शकों वाला धार्मिक स्थल?
वाराणसी का धार्मिक महत्व, गंगा नदी की पवित्रता, आध्यात्मिक वातावरण, सांस्कृतिक विरासत और सभी धर्मों के लिए खुला होना ही इसके विश्वभर में प्रसिद्ध होने के कारण हैं. यहां हर साल लाखों लोग आते हैं और इस पवित्र शहर की शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज इस्तेमाल होने वाली ये चीजें असल में होती हैं नॉनवेज, काफी कम वेजिटेरियन जानते हैं ये बात