दुनियाभर में घूमने वाले लोगों की कमी नहीं है. घूमने के शौकीन लोग देश से लेकर विदेशों तक अलग-अलग छुट्टियों में घूमने के लिए जाते हैं. इसमें से कुछ लोग परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं. वहीं बीते कुछ सालों में सोलो ट्रैवल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के किन शहरों में सबसे अधिक लोग घूमने के लिए जाते हैं.
इन शहरों में जाते हैं सबसे अधिक लोग
दुनियाभर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे, जहां सबसे अधिक लोग घूमने के लिए जाते हैं.
इस्तांबुल तुर्की का सबसे बड़ा शहर और प्रमुख बंदरगाह है. यह कभी बीजान्टिन साम्राज्य और ओटोमन साम्राज्य दोनों की राजधानी था. इस्तांबुल का पुराना वॉल सिटी यूरोप और एशिया के बीच एक त्रिकोणीय प्रायद्वीप पर स्थित है. यहां की नीली मस्जिद अपने गुंबदों और छह पतली मीनारों के लिए मशहूर है. यह ओटोमन वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है.
इसके बाद सबसे अधिक पर्यटक लंदन जाना पसंद करते हैं. लंदन का इतिहास 2,000 साल से भी ज्यादा पुराना है. यह ब्रिटेन का आर्थिक, परिवहन, और सांस्कृतिक केंद्र है. लंदन में कई प्रतिष्ठित स्थल हैं. जिसमें बकिंघम पैलेस, टॉवर ऑउ लंदन, और वेस्टमिंस्टर एब्बे शामिल है. वहीं लंदन में कई संग्रहालय और दीर्घाएं हैं, जैसे कि ब्रिटिश संग्रहालय, नेशनल गैलरी, और विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय हैं.
ये भी पढ़ें:पेट भर जाता है, लेकिन मन नहीं भरता- ऐसा क्यों होता है कभी सोचा है आपने?
अंताल्या तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर स्थित एक शहर है. ये शहर कई खास बातों के लिए जाना जाता है. यह फिरोजी पानी और सुनहरे रेत के अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. इसे हजारों साल पुरानी संस्कृति और ऐतिहासिक खंडहरों के लिए जाना जाता है. अंताल्या को तुर्की की पर्यटन राजधानी भी माना जाता है.
पेरिस घूमने के लिए हर साल दुनियाभर के लोग जाते हैं. पेरिस शहर अपने ऑइकॉनिक एफिल टॉवर के अलावा कई वजहों से जाना जाता है. इतना ही नहीं पेरिस में कई महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्थान हैं, जिसमें लूवर संग्रहालय, मुसे डी'ओर्से, और पोम्पिडु-केंद्र म्यूसिक नेशनल डी'आर्ट मॉर्डेन शामिल है. पेरिस को दुनिया की फैशन और ग्लैमर की राजधानी भी माना जाता है. ये शहर फ्रांस की राजधानी है. अभी हाल ही में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी इसी शहर में हुआ था.
हांगकांग दुनिया के सबसे विकसित शहरों में से एक है. इस शहर में खासकर परंपरा और आधुनिकता का मेल देखने को मिलता है. हांगकांग में हांगकांग डिज्नीलैंड, ओशन पार्क, विक्टोरिया पीक और तियान टैन बुद्ध जैसे कई आकर्षण पर्यटक स्थल हैं. जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
ये भी पढ़ें:जिस केस में भगत सिंह को हुई थी फांसी, अब किस थाने में रखी है वह फाइल?
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है. यहां दुनियाभर से लोग घूमने के लिए जाते हैं. बैंकॉक में ग्रैंड पैलेस, वाट फ़ो मंदिर और वाट अरुण, वाट फ़ो मंदिर में लेटे हुए बुद्ध की मूर्ति समेत कई टूरिस्ट प्लेस है. यहां भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में जाते हैं. बैंकॉक में मरीन पार्क और सफारी भी है, जहां प्रशिक्षित डॉल्फिन अपने करतब दिखाती हैं. दुनियाभर में बैंकॉक अपने नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है.
अमेरिका में न्यूयार्क सबसे बड़े और विकसित शहरों में एक है. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग जाते हैं. इतना ही नहीं न्यूयॉर्क को वित्त और वाणिज्य, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और मीडिया, शिक्षा और वैज्ञानिक उत्पादन, कला और फैशन का वैश्विक केंद्र कहा जाता है.
कैनकुन एडवेंचरस जगहों में एक है. मेक्सिको के कैनकन शहर में हर साल बहुत बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं. यहां दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवॉटर म्यूजियम है. इस मूसा म्यूजियम में आपको पानी के अंदर एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. वहीं लगभग 500 आदमकद मूर्तियों वाला ये म्यूजियम कोरल रीफ्स के संरक्षण के मकसद से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:भगत सिंह की फांसी पर जिन्ना ने क्या कहा था? ऐसा था नेहरू का रुख