Most Polluted Cities In India: जब भी प्रदूषण की बात आती है या हवा में जहर घुलने का मुद्दा उठाया जाता है तो सभी के दिमाग में पहला नाम दिल्ली-NCR का आता है. केंद्र सरकार ने खुद कहा है कि देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण निम्न शहरों में है. आप जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि भारत के 131 शहर ऐसे हैं, जहां सांस लेते समय लोग जहर निगल रहे हैं. 131 शहरो में सबसे ज्यादा शहर महाराष्ट्र के हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और फिर आंध्र प्रदेश के शहर आते है. केंद्र सरकार के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषित 19 शहर निम्न हैं.
सरकार ने प्रदूषण 40 फीसदी तक घटाने का टारगेट तय किया
दरअसल, एक सांसद ने लोकसभा में केंद्र सरकार से प्रदूषण की स्थिति के बारे में सवाल किया था. इस सवाल का जवाब 13 फरवरी को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिया कि देश के 24 राज्यों के 131 शहरों में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. इनमें 19 शहर ऐसे भी हैं, जिन के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. भूपेंद्र यादव जी के अनुसार, इन शहरों को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत रखकर AQI की लगातार निगरानी हो रही है. इन शहरों का प्रदूषण 40 फीसदी तक घटाने का टारगेट सरकार ने साल 2025 से 2026 तक तय किया है. यह टारगेट नेशनल एंबियंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स (NAAQS) के तहत तय किया गया है.
80 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर हैं शामिल
सरकार के अनुसार, प्रदूषित शहरों की आबादी ज्यादातर 80 लाख से ज्यादा है. महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर पाए गए है जिनकी संख्या 19 है, जबकि उत्तर प्रदेश के 17 शहर प्रदूषित है. आंध्र प्रदेश के 13 शहर और पंजाब के 9 शहर, जबकि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के 7-7 शहर बहुत प्रदूषित हैं.
सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर निम्न है
आगरा,अकोला, अमरावती,अनंतपुर, अनपारा, अंब, अंगुल, अमृतसर, औरंगाबाद, बरेली, बदलापुर, इलाहाबाद, चंद्रपुर, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पुणे, सांगली, सोलापुर, थाणे, वसई विरार और उल्हासनगर (महाराष्ट्र), फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मोरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, वाराणसी, और मेरठ (उत्तर प्रदेश). चित्तूर, एलुरू, गुंटूर, कडापा, कुरनूल, नेल्लोर, ओन्गोले, राजामुंद्री, श्रीकाकुलम, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और विजयानगरम (आंध्र प्रदेश). डेरा बाबा नानक, डेरा बस्सी, गोबिंदगढ़, जालंधर, खन्ना, लुधियाना, नयानांगल और पटियाला (पंजाब). बालासोर, भुवनेश्वर, कटक, कलिंगा नगर, राउरकेला (ओडिशा). भोपाल, देवास, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन (मध्यप्रदेश). बड्डी, दमताल, काला नालागढ़, पांवटा साहिब, परवानू और सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश).
यह भी पढ़ें - गुस्सा आने पर जोर से दरवाजा क्यों बंद करते हैं लोग? आज जान लीजिए इसका जवाब