ये हैं दुनिया की पांच सबसे ताकतवर महिलाएं, इतिहास में दर्ज है नाम
Most Powerfull Womes: क्या आप जानते हैं कि इतिहास में दर्ज पांच सबसे ताकतवर महिलाएं कौन सी हैं? जिन्होंने अपने क्षेत्र में खास योगदान दिया है.
World's Most Powerfull Womes: दुनिया में महिलाओं का अहम योगदान रहा है, उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है. चाहे बिजनेस हो, राजनीति हो, कला हो या फिर कोई और क्षेत्र. महिलाएं जब घर से बाहर निकलीं तब भी उन्होंने अपना और अपने देश का नाम रोशन किया और जब घर में रहीं तो अपने घर को संभाला. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फोर्ब्स के अनुसार दुनिया की पांच सबसे ताकतवर महिलाएं कौन हैं.
ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाएं
फोर्ब्स हर साल 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट तैयार करता है, जिसमें वैश्विक मामलों, व्यापार, परोपकार और अन्य क्षेत्रों में उनके प्रभाव को दर्शाया जाता है. साल 2023 में भी फोर्ब्स ने ये लिस्ट जारी कर दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं के बारे में बताया था. तो चलिए आज हम टॉप 5 महिलाओं के बारे में जानते हैं.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है, जो यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा है. बता दें कि जुलाई 2019 में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने बहुत कठिन राजनीतिक स्थितियों को संभाला, जिससे 450 मिलियन से अधिक यूरोपीय लोगों के जीवन पर असर पड़ा है. यही वजह है कि फोर्ब्स ने 2023 में दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा.
क्रिस्टीन लेगार्ड
1 नवंबर, 2019 को क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की पहली महिला प्रमुख बनीं थीं, जो संस्था और वैश्विक वित्त दोनों के लिए एक ऐतिहासिक पल था. उन्होंने यूरोपीय मौद्रिक नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही, उच्च मुद्रास्फीति के माहौल में आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया.
ईसीबी में अपने नेतृत्व से पहले, क्रिस्टीन ने 2011 से 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया, इसके साथ ही वो इस पद को संभालने वाली पहली महिला भी बनीं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान, विशेषज्ञता के साथ वैश्विक वित्तीय परिदृश्य को संभाला और जरूरी आर्थिक चुनौतियों के दौर में आईएमएफ का मार्गदर्शन किया. उनके खास योगदान के चलते ही फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की सबसे मजबूत महिलाओं की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रखा.
कमला हैरिस
भारतीय मूल की कमला हैरिस 20 जनवरी, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं. साथ ही वो पहली अश्वेत व्यक्ति और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी के रूप में अमेरिकी इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. उन्होंने पहली बार अमेरिकी इतिहास में ये कार्य करके अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. जिसमें उन्होंने हर परेशानियों को पार कर अपना मुकाम हासिल किया. यही वजह है कि कमला हैरिस को दुनिया की सर्वेश्रेष्ठ पांच महिलाओं में तीसरा स्थान मिला.
जॉर्जिया मेलोनी
22 अक्टूबर, 2022 को जियोर्जिया मेलोनी ने इटली की प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. यह इतालवी राजनीति और दुनिया भर में नेतृत्व में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा. उन्होंने पीएम बनकर इटली के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. उनकी राजनीतिक यात्रा बहुत कठिनाईयों से भरी रही. यही वजह है कि फोर्ब्स की 2023 की लिस्ट में वो दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में चौथे नंबर पर हैं.
टेलर स्विफ्ट
इस सूची में दिग्गज कलाकार टेलर स्विफ्ट ने 5वां स्थान मिला है. अक्टूबर 2023 में, टेलर स्विफ्ट ने अपने म्यूजिक और परफॉर्मेंस के जरिये अरबपति बनने वाली पहली म्यूजिशियन के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. वो बिजनेस, म्यूजिक और खास टैलेंट से भरी हुई हैं, यही वजह है कि उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में पांचवा स्थान मिला है.
यह भी पढ़ें: World Emoji Day 2024: टैटू बनवाने के बाद नहीं मिलती है ये सरकारी नौकरी, देखते ही कर देते हैं रिजेक्ट