शादी को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों और धर्मों में रीति-रिवाज भी अलग-अलग हैं. हालांकि, रीति-रिवाज, परंपराएं और रस्में चाहे कुछ भी हों, लेकिन शादी का जीवन में काफी महत्व होता है. ऐसा भी हो सकता है कि शादी-विवाह में लोग जिन रस्मों का पालन करते हैं, वो किसी के लिए काफी अजीब हों. आज हम आपको दुनिया में निभाई जाने वाली शादी की कुछ ऐसी ही रस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आपको काफी अजीब लगें, क्योंकि इन रस्मों में कहीं दूल्हा-दुल्हन पर स्याही फेंकी जाती है, कहीं लकड़ी कटवाई जाती है तो कहीं टमाटर से दूल्हे का स्वागत किया जाता है.
दूल्हा-दुल्हन से लकड़ी कटवाने की रस्म
जर्मनी में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन से लकड़ी कटवाने की अजीबोगरीब रस्म करवाई जाती है. रस्म के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा मिलकर लकड़ी के 2 हिस्से करता है. इस रस्म के से दोनों के रिश्ते की मजबूती मापी जाती है. इसके अलावा यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों को मिलकर चीनी-मिट्टी के बर्तन भी तोड़ने पड़ते हैं, जिसके बाद अगले दिन नवविवाहित जोड़ी के साथ मिलकर सफाई करनी पड़ती है. ऐसा माहौल को मस्तीभरा और खुशनुमा बनाने के लिए किया जाता है.
दूल्हा-दुल्हन हो जाते हैं गायब
वेनेजुएला में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के गायब होने की अनोखी परंपरा है. यहां नवविवाहित जोड़ी अपने मेहमानों को बिना बाय बोले ही समारोह से चुप-चाप चले जाते हैं. लोगों का मानना है कि यह रस्म नवविवाहित जोड़ी के जीवन में सौभाग्य लाती है.
दूल्हे पर फेंके जाते हैं टमाटर
स्पेन में हर साल टोमाटीना पर्व के मौके पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर होली खेलते हैं. उत्तर प्रदेश के सरसौल शहर में भी ऐसा ही कुछ होता है. यहां शादी के दौरान लड़की वाले दूल्हे के परिवार का स्वागत टमाटर फेंककर करते हैं. मान्यता है कि अजीब तरीके से शादी होने पर नवविवाहित जोड़े का रिश्ता गहरा, आनंदमय और प्रेमपूर्ण होता है.
दूल्हा-दुल्हन पर फेंकते हैं काली स्याही
स्कॉटलैंड में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को ब्लैकनिंग नाम की एक रस्म निभानी पड़ती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पर अंडा, काली स्याही, सड़ा खाना, आटा और कचरा जैसी चीजें फेंकी जाती है. इस रस्म से यह संदेश दिया जाता है कि शादी सिर्फ एक खूबसूरत एहसास ही नहीं, बल्कि उसमें कई तरह की मुश्किलें भी आती है.
दुल्हन संग डांस करने के लिए देने होते हैं पैसे
क्यूबा में दुल्हन के साथ डांस करने वाले हर व्यक्ति को उसकी ड्रेस पर पैसे चिपकाने होते हैं. यह रस्म जोड़े की शादी और हनीमून के लिए पैसे इकठ्ठा करने में मदद करने के लिहाज से की जाती है.
यह भी पढ़ें - क्या सही में आपके ब्लड ग्रुप से यह तय होता है कि आपको ज्यादा मच्छर काटेंगे या नहीं?