आज अंतरराष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट दिन है. दरअसल, आज से 70 पहले साल 1953 में 29 मई को एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे ने फतह किया था. यह पहला मौका था, जब किसी ने माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. इसके बाद से ही इस दिन को माउंट एवरेस्ट डे के रुप में मनाया जाता है. जब 70 साल पहले इन पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, उस वक्त उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. आज भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग माउंट एवरेस्ट जाते हैं. हालत ये है कि कई बार तो ऊपर जाम की स्थिति बन जाती है. 


लेकिन, आज भी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई को काफी बड़ा टास्ट माना जाता है और लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल रहते हैं कि आखिर वहां क्या मुश्किलें आती होंगी. वहां पर्वतारोही कैसे रहते होंगे और कितने दिन ये पूरा टूर रहता है, पर्वतारोही क्या खाते हैं और साथ क्या लेकर जाते हैं. तो आज जानते हैं इन्हीं सभी सवालों के जवाब और समझते हैं कि माउंट एवरेस्ट की यात्रा कितनी मुश्किल है...


माउंट एवरेस्ट जाने का सबसे सही टाइम?


सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का सबसे सही समय 15 मई के बाद माना जाता है. दरअसल, इस वक्त माउंट एवरेस्ट का तापमान थोड़ा ज्यादा रहता है यानी ठंड कम होती है.  


कहां से शुरू होती है ट्रिप?


माउंट एवरेस्ट के दो रूट हैं, जिसमें एक रूट साउथ रूट है और ये नेपाल में है. इसके अलावा एक रूट नॉर्थ रूट है,जो तिब्बत में है.


माउंट एवरेस्ट फतह करने में कितने दिन लगते हैं?


माउंट एवरेस्ट की पूरी चढ़ाई के इस वक्त में करीब दो महीने लगते हैं. ये चढ़ाई ग्रुप के साथ होती है और और ग्रुप को परमिशन मिलती है, जिसके बाद ही फतह की तैयारी होती है. 


माउंट एवरेस्ट जाने में कितना खर्चा लग जाता है?


अगर आप भी माउंट एवरेस्ट जाना चाहते हैं तो इस ट्रिप में 35 हजार डॉलर से एक लाख डॉलर तक खर्च हो सकता है. ये ट्रेनिंग और ग्रुप आदि कई चीजों पर निर्भर करता है. इसमें 11 हजार डॉलर तो नेपाल से परमिट का ही लग जाता है. हर साल कुछ लोगों को परमिशन दी जाती है और वो ही ऊपर जा पाते हैं. 


जाते समय साथ क्या क्या लेकर जाते हैं?


माउंट एवरेस्ट पर जाने से पहले पर्वतारोही अपने साथ ठंड के बचने वाला सामान, खास तरह के बूट, टोर्च, रुकने के लिए टेंट वगैहरा आदि लेकर पर्वतारोही वहां जाते हैं. इसके अलावा मेडिकल सामान भी साथ लेकर जाना होता है. वे अपने साथ खाने का सामान लेकर जाते हैं, जिसमें ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, मीट आदि कई चीज लेकर जाते हैं. 


यह भी पढ़ें- क्या होते हैं ब्रा Bracelet, जो आजकल काफी ट्रेंड में है! ऑनलाइन भी बिकना हो गए हैं शुरू