जमीन से ऊपर तो 9000 मीटर है माउंट एवरेस्ट, जानें सतह से कितनी नीचे तक इसकी जड़ें?
माउंट एवरेस्ट को दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि समुद्र तल से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई लगभग 9000 मीटर है, लेकिन धरती की सतह से नीचे कितनी ऊंचाई है.
माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. बचपन से भी हम यही पढ़ते आए हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है. बता दें कि यह दुनिया का इतना मशहूर पर्वत है कि बहुत से लोग माउंट एवरेस्ट के अलावा शायद ही किसी और पर्वत का नाम जानते होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि माउंट एवरेस्ट धरती से 9000 मीटर ऊपर है, तो धरती के नीचे इसका कितना हिस्सा है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा पर्वत
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है.बता दें कि माउंट एवरेस्ट को तिब्बती में ‘चोमोलुंगमा’ और नेपाली में ‘सागरमाथा’ के नाम से जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी मशहूर माउंट एवरेस्ट करीब 5 करोड़ साल पहले तब बनना शुरू हुआ था, जब भारतीय उपमहाद्वीप यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट से टकराया था.
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई
बता दें कि माउंट एवरेस्ट 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचा है. लेकिन नेचर जियोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक पिछले 89,000 वर्षों में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 15 से 50 मीटर तक बढ़ी है. स्टडी में ये भी खुलासा हुआ है कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. वहीं हर साल एवरेस्ट की ऊंचाई लगभग 2 मिलीमीटर बढ़ रही है. इस स्टडी को लेकर को-ऑथर और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में अर्थ साइंसेज के पीएचडी छात्र एडम स्मिथ कहते हैं कि माउंट एवरेस्ट एक किंवदंती है, जो हर साल और ऊंचा होता जा रहा है.
रहस्यों से भरी है दुनिया
धरती रहस्यों से भरी हुई है. वहीं वैज्ञानिक हर दिन इन रहस्यों में कुछ खोजते हैं. जैसे कई स्टडी में ये भी दावा किया जाता है कि माउंट एवरेस्ट की जितनी ऊंचाई है, उससे ऊंचे पर्वत भी हैं. जिसमें मौना कैआ का नाम सबसे पहले आता है. मौना केआ हवाई में स्थित एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है. इतना ही नहीं इसका आधे से ज्यादा हिस्सा प्रशांत महासागर में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक मौना केआ की कुल लंबाई 10,205 मीटर है. ये पहाड़ एवरेस्ट से 1.4 किलोमीटर लंबा है.
माउंट एवरेस्ट धरती के कितने नीचे तक
माउंट एवरेस्ट को दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है. समुद्र तक से इस पहाड़ की लंबाई 8,849 मीटर ऊपर है. लेकिन सवाल ये है कि धरती के नीचे माउंट एवरेस्ट कितना लंबा है. बता दें कि माउंट एवरेस्ट पहाड़ का धरती के नीचे हिस्सा बहुत ही छोटा है. हालांकि इस एवरेस्ट की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें:धरती पर इतने लाख साल पहले भी था इंसान, इस निशान ने बता दी पहचान