MrBeast Youtube Subscribers: भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी की बात की जाए तो वह टी-सीरीज है. इसके साथ ही टी-सीरीज भारत की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी भी मानी जाती है. टी-सीरीज की कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह अरबों डॉलर में है. सन 1983 में गुलशन कुमार ने इसकी स्थापना की थी फिलहाल उनके बेटे भूषण कुमार टी सीरीज के कर्ताधर्ता हैं.
कुछ दिनों पहले तक टी सरीज यूट्यूब चैनल भी था. लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया है मिस्टर बीस्ट. टी-सीरीज के जहां 266 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. तो वहीं मिस्टर बीस्ट के अब 269 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं. आखिर मिस्टर बीस्ट किस तरह की वीडियो बनाकर डालता है. जो यूट्यूब पर हो गए है इतने सब्सक्राइबर्स. चलिए जानते हैं.
बनाता है खतरनाक चैलेंज वीडियो
मिस्टर बीस्ट जिसका असली नाम है जेम्स स्टीफन जिमी डोनाल्डसन. 26 साल का यह लड़का आज दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर बन चुका है. साल 2012 में जब मिस्टर बीस्ट महज 12 साल के थे. तब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल चालू किया था. साल 2017 में मिस्टर बीस्ट की पहली वीडियो ने 10000 व्यूज क्रॉस किए थे. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर आप जाएंगे तो आपको वहां बहुत से चैलेंजिंग वीडियो दिख जाएंगे. बिल्कुल उसी तरह जैसे खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं.
कुछ वैसे ही मिस्टर बीस्ट के चैनल पर लोग खतरनाक चलैंज पूरा करते हुए दिखाई देते है. इसमें लोगों को मिस्टर बीस्ट खतरनाक चैलेंज कंप्लीट करने पर पैसे देते हैं. मिस्टर बीस्ट के सब्सक्राइबर बढ़ने की एक वजह यह भी है कि लोगों को खतरनाक गेमिंग चलेंगे देखना बहुत पसंद होता है. हाल ही में 1 जून को डाले गए वीडियो में दो लोगों को जंगल में सर्वाइवल के लिए हर दिन $10000 देने का चैलेंज दिया है. बता दें इसके अलावा मिस्टर बीस्ट के चैनल पर बहुत से गेमिंग वीडियो भी हैं.
करीब 14 भाषाओं में देख सकते हैं वीडियो
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर इतने सब्सक्राइबर होने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण है. वह है लोगों तक उन्हीं की भाषा में कंटेंट पहुंचाना. मिस्टर बीस्ट की यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो डाली जाती हैं. उनमें 14 अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक और सबटाइटल्स होते हैं. हाल ही में डाली गई वीडियो में वियतनामी, रशियन, पुर्तगीज, स्पेनिश, हिंदी, बांग्ला, फ्रेंच इंग्लिश, थाई, कोरियन, अरबी, जापानी, तुर्किश और इंडोनेशियन भाषा शामिल है. यानी इन भाषाओं के लोग मिस्टर बीस्ट के वीडियो देख सकते हैं बल्कि उसमें दिखाएंगे कंटेंट को समझ के एंजॉय भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इतने लाख की बिक रही वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट, फाइनल से भी महंगे हैं इस मैच के रेट