इस मुगल बादशाह के एक फैसले के चलते भारत ने झेली 200 साल गुलामी! फिर उस बादशाह का हुआ था ये हाल
एक मुगल बादशाह के चलते भारत को 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी झेलनी पड़ी थी. जहांदार शाह की हत्या कर हासिल की थी बादशाह की गद्दी.

Mughal History: भारत में कई मुगल बादशाह हुए. मुगलों का जितनी तेजी से उत्थान हुआ. बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुगलों का तेजी से विस्तार करने वाले शासक रहे. जिन्होंने भारत में कई शानदार निर्माण कार्य किए. जिन्हें आज भी दुनिया में पहचाना जाता है. इस काल में इन बादशाहों के राजकोष में भी तेजी से वृद्धि हुई. हालांकि औरंगजेब के बाद की पीढ़ियां मुगलों को बर्बादी की ओर ले गईं. इन्हीं में से एक बादशाह ऐसा था जिसके चलते भारत को 200 सालों तक गुलामी की जकड़ में रहना पड़ा था.
इस बादशाह के चलते भारत को मिली 200 साल की गुलामी
हम बात कर रहे हैं औरंगजेब के पोते फर्रुखसियर की. जिसके गलत निर्णयों के चलते न सिर्फ मुगलों का पतन हुआ, बल्कि भारत भी गुलामी की जकड़ में आ गया.
डीएनएइंडिया डॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगजेब के पोते फर्रुखसियर ने कई ऐसे निर्णय लिए, जिसके चलते मुगलों को बर्बादी की ओर ले गया. फर्रुखसियर जहांदार शाह की हत्या कर मुगल सल्तनत की गद्दी पर बैठा था. 1713 से 1719 तक शासन करने वाला फर्रुखसियर सिर्फ नाम का ही शासक था. असल में मुगल सल्तनत की कमान तो सैयद बंधुओं के हाथ में थी.
इस गलत फैसले के चलते अंग्रेज भारत में घुसे
सैयद हसन अली खान और सैयद हुसैन अली खान औरंगजेब की मृत्यु के बाद अपना रुतबा काफी बढ़ा चुके थे. दरबार के मुख्य फैसले भी वही करते थे. ऐसे में इन्हीं के कहे अनुसार चल रहे राजा फर्रुखसियर ने 1717 में ब्रिटिश इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति दे दी. बड़ी बात ये थी कि इस कंपनी पर कोई भी कर भी नहीं लगाया गया. ईस्ट इंडिया कंपनी ने ओडिशा, बंगाल और बिहार में कर मुक्त व्यापार शुरु कर दिया था.
फर्रुखसियर को अंधा कर की हत्या
धीरे-धीरे फर्रुखसियर का सैयद बंधुओं से विश्वास उठने लगा, जिसके बाद सभी की आपस में लड़ाई भी होने लगी. ऐसे में एक वक्त ऐसा आया कि सैयद बंधुओं ने साजिश रच फर्रुखसियर के किले पर हमला कर दिया. अपने परिवार के साथ फर्रुखसियर छुप तो गया, लेकिन आखिरकार उसे ढूंढ ही लिया गया. फिर सैयद बंधुओं ने उसे अंधा कर उसकी हत्या कर दी. इस आपसी कलह का फायदा ईस्ट इंडिया कंपनी को मिला, जिसके चलतेे अंग्रेजों ने धीरे-धीरे अपनी हुकूमत जमा ली और 200 साल भारत पर राज किया.
यह भी पढ़ें: इन देशोें में होता है सबसे ज्यादा खजूर का उत्पादन, दुनिया को इन्हीं की बदौलत होता है नसीब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

