भारत कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था, लेकिन..... अपने देश की गुलामी की कहानियां लगभग हर किसे ने पढ़ी या सुनी ही होंगी. लेकिन अगर कोई आप से ये पूछेगा कि मुगलों और अंग्रेजों में देश को सबसे ज्यादा नुकसान किसने पहुंचाया है, आप इसका जवाब क्या देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि भारत को सबसे ज्यादा नुकसान किसने पहुंचाया था. 


भारत की आजादी


भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन आधिकारिक रूप से आजादी मिली थी. लेकिन आजादी के पहले अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 साल राज किया था. ऐसे में जब भारत में पहली बार अंग्रेजों का आगमन हुआ था, उस समय मुगलों का दौर चल रहा था. अंग्रेजों ने इन 200 सालों में भारत को हर तरह से बहुत नुकसान पहुंचाया था. बता दें कि अंग्रेजों ने भारत में फूट डालो और राज करो की नीति से राज करना शुरू किया था. 


भारत में कब आए थे अंग्रेज?


अब सवाल ये है कि भारत में अंग्रेजों का आगमन कब हुआ था. इतिहासकारों के मुताबिक अंग्रेजों का भारत में 24 अगस्त 1608 को आगमन हुआ था. अंग्रेजों का भारत में आने का उद्देश्य भारत में व्यापार करना था. ऐसे में अंग्रेजों ने पहली बार जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो की अगुवाई में कारखाना खोला था. बता दें कि ये कारखाना सूरत में खोला गया था, इसके बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना दूसरा कारखाना मद्रास में खोला था.


मुगलों का राज


भारत में अंग्रेजों से पहले मुगलों का राज था. जानकारी के मुताबिक मुगलों ने भारत में लगभग 300 सालों तक राज किया था. भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना दिल्ली में बाबर ने 1526 ई. में की थी। वहीं इस वंश का अन्तिम शासक बहादुर शाह था.


भारत को किसने लूटा ज्यादा


अब सवाल ये है कि भारत को मुगलों ने या अंग्रेजों ने किस ने सबसे ज्यादा लूटा है. बता दें कि भारत को मुगलों और अंग्रेजों दोनों ने हर तरीके से नुकसान पहुंचाया था. इतना ही नहीं भारत का खजाना लूटने का काम भी इन्होंने ही किया था. लेकिन मुगलों की तुलना में अंग्रेज़ों ने भारत पर लूट और अन्यायपूर्ण कार्रवाई की थी, जिसके कारण भारत को मुगलों से ज़्यादा नुकसान पहुंचा था. इतना ही नहीं ब्रिटिश सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को लूटने के लिए कई तरह की अन्यायपूर्ण कार्रवाइयां की थी. वहीं मुगल सम्राटों ने अपने आक्रमणों में धन, संपत्ति, और स्वामित्व की लालसा के कारण भारतीय समूहों और संस्थाओं को लूटा था. वहीं धार्मिक असहिष्णुता के कारण हिंदू और सिख मंदिरों और स्कूलों को नष्ट कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें:कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का सेलेक्शन, किन योग्यताओं के आधार पर होता है चयन?