Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आलिशान शादी के बाद अब उनका पोस्ट वेडिंग फंक्शन खासी चर्चाओं में है. कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 2 महीनों के लिए लंदन का 7 स्टार होटल बुक कर लिया है. इस होटल में राधिका और अनंत की शादी के बाद होने वाले फंक्शन को लेकर खासी चर्चाएं हैं. साथ ही इस होटल में होने वाले फंक्श्नों की लिस्ट भी आ गई थी, लेकिन बता दें अब खुद स्टोक पार्क की ओर से बयान जारी किया गया है. इस बीच आज हम इस होटल इसका एक दिन का किराया और इससे जुड़ी तमाम खास बातों पर नजर डालते हैं.


होटल ने बयान किया जारी


मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी की ऑप्टर वेडिंग पार्टी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा लंदन स्थित होटल स्टोक स्पार्क की ओर से इस पार्टी को लेकर बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है किस्टोक पार्क में हम आम तौर पर निजी मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन हालिया मीडिया अटकलों के आलोक में, और सटीकता के हित में, हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि इस गर्मी में एस्टेट में किसी शादी समारोह की योजना नहीं है.”


हालांकि मुकेश अंबानी का ये लग्जरी होटल ब्रिटेन की सबसे मंहगी प्रॉपर्टी में से एक है. ऐसे में चलिए इस होटल से जुड़ी खास बातें जानते हैं.


एलिजाबेथ से रहा है होटल का नाता


फोर्ब्स के अनुसार, स्टोक पार्क होटल अपने आम में एक इतिहास समेटे हुए है. ये होटल 1000 साल से भी पुराना है. इस आलिशान होटल का नाता ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी रहा है. इसे सबसे पहले सर एडवर्ड कोक ने खरीदा था जो इंग्लैंड के पहले लॉर्ड चीफ जस्टिस और सेलिब्रिटी लॉयर थे. इसके बाद एक प्रतिष्ठित अमेरिकी परिवार पेन्स ने इसे 1760 में उनके खरीद लिया था. इस घर में थॉमस पेन 1775 तक अपनी मृत्यु तक रहे. फिर साल 1988 में ब्रिटेन के शाही परिवार ने इस घर को खरीदा और इसे आज की तस्वीरों में नजर आने जितना सुंदर रूप दिया. एक समय ये होटल महारानी एलिजाबेथ का घर रहा है.


मुकेश अंबानी बने मालिक


लंदन स्थित स्टोक स्पार्क को मुकेश अंबानी ने साल 2021 में खरीद लिया. खबरों की मानें तो इस कंट्री क्लब को रिलायंस के मालिक अंबानी ने 592 करोड़ रुपये पर लीज पर लिया था. ये पार्क ब्रिटेनमें इंटरनेशनल ग्रुप का पहला कंट्री क्लब था. लंदन का ये स्टोक पार्क होटल कई मायनों में बहुत ही खास है. 300 एकड़ में बने इस होटल में कुल 49 बेडरूम, 27 गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट हैं. सबसे खास बात ये है कि इस होटल में 14 एकड़ में फैला प्राइवेट गार्डन भी है. साथ ही इस होटल में 4000 स्क्वायर फीट में फैला जिम भी है. इसके अलावा इस होटल में तीन रेस्तरां, बार, लॉन्ज, एक अवॉर्ड विनिंग स्पा, इनडोर स्विमिंग पूल और आउटडोर हॉट टब बना हुआ है. इसी होटल में जेम्स बॉन्ड सीरीज की शूटिंग हुई थी.


होटल में इतना लगता है एक दिन का किराया


लंदन स्थित होटल स्टोक पार्क एक एक दिन के किराए की बात करें तो redonline.co.uk वेबसाइट के अनुसार, मुकेश अंबानी के इस होटल के एक रात के डबल रूम का किराया 180 पाउंड यानी लगभग 18,648.72 रुपये है. ये किराया बेसिक रूम का है. यदि आप ज्यादा फैसिलिटी लेते हैं तो उस हिसाब से किराया ज्यादा भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध शुरू होने के बाद पाकिस्तान ने क्या कहा था? जानें कौन था असली मास्टरमाइंड