भारत और एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्‍यूमर ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. बीते कुछ साल में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने अलग-अलग सेक्टरों में निवेश किया है. आज हम आपको बताएंगे कि मुकेश अंबानी ने कितने करोड़ में पान पसंद बनाने वाली कंपनी को खरीदा है. जानते हैं पान पसंद टॉफी बनाने वाली यह कंपनी कितने साल पुरानी थी.


पान पसंद टॉफी


अधिकांश लोगों ने पान पसंद टॉफी का नाम सुना होगा. अब उसको बनाने वाली कंपनी को रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स ने खरीद लिया है. बता दें कि रावलगांव शुगर कंपनी करीब 82 साल पुरानी कंपनी है. जानकारी के मुताबिक, यह डील 27 करोड़ रुपये में हुई है. इस डील के बाद से ही कंपनी के ट्रेडमार्क्स, रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स अब रिलायंस के पास आ गए हैं.


कब हुई कंपनी की शुरुआत?


बता दें कि कारोबारी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र में नासिक जिले के रावलगांव गांव में एक शुगर मिल की स्थापना की थी. इसके बाद 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव ब्रांड से टॉफी बनाने का काम शुरू किया. इस कंपनी के पास पान पसंद, मैंगो मूड और कॉफी ब्रेक जैसे नौ ब्रांड्स हैं.


रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स


बीते कुछ समय से रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स दुनिया में पार्टनरशिप और अधिग्रहण के जरिए तेजी से अपना विस्तार कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने कैंपा, टॉफीमैन जैसे ब्रांड्स को शामिल किया है. हालांकि, रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स ने इस डील के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं, रावलगांव कंपनी ने बीते शुक्रवार (9 फरवरी) एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील के बारे में जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, रावलगांव शुगर कंपनी बीते कुछ समय से नुकसान झेल रही है. वहीं, बाजार में भी कंपनी की हिस्सेदारी कम हो गई थी. खबरों के मुताबिक, नुकसान झेलने की वजह से कंपनी को बेचा गया है.  


 


ये भी पढ़ें: असली हार्ट का शेप तो अलग होता, जानें फिर प्यार के लिए इस दिल का आकार कहां से आया