देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है. बता दें कि आने वाले 12 जुलाई 2024 को उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के तीसरे समधि कौन हैं ? इसके अलावा मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर कौन है. आज हम आपको बताएँगे कि मुकेश अंबानी के सबसे अमीर समधि कौन हैं. 


मुकेश अंबानी के तीसरे समधी कौन ?


बता दें कि छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट हैं. मुकेश अंबानी के बनने वाले तीसरे समधी वीरेन मर्चेंट की गिनती भी देश के अमीर लोगों में की जाती है. बता दें कि वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है.


पीरामल फैमिली 


इससे पहले मुकेश अंबानी के दो समधी हैं, जिनके पास बेशुमार संपत्ति है. बात करें मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबान अंबानी के ससुर अजय पीरामल (Ajay Piramal) की, तो उनकापीरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल है. पीरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी है. इसकी 30 देशों में ब्रांच हैं. पीरामल बोर्ड में अजय पीरामल के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल वाइस चे वाइस चेयरमैन हैं. इसके अलावा बेटी नंदिनी और बेटे आनंद पीरामल (ईशा के पति) भी बोर्ड में शामिल हैं. कुल संपत्ति की बात करें तो Forbes के मुताबिक, Ajay Piramal की नेटवर्थ 3.25 अरब डॉलर (करीब 26,938 करोड़ रुपये) है. 


दूसरे समधी


अरबपति मुकेश अंबानी के दूसरे समधी अरुण रसेल मेहता हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी अरुण रसेल की बेटी श्लोका मेहता से 9 मार्च 2019 के दिन हुई थी. बता दें कि रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारी हैं और दुनिया के कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है. मुकेश अंबानी के ये समधी Rosy Blue कंपनी के MD हैं. ये कंपनी दुनिया की टॉप डायमंड कंपनियों में गिनी जाती है. भारत के 26 शहरों में इसके 36 से ज्यादा स्टोर्स हैं. इसके अलावा आज कंपनी दुनिया के 12 देशों में हीरा का कारोबार करती है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरुण रसेल मेहता की अनुमानित नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये है.


सबसे अमीर कौन ?


मुकेश अंबानी के पास जितनी संपत्ति है, उसके आस-पास भी तीनों समधियों में कोई नहीं है. लेकिन नेटवर्थ देखा जाएगा तो ईशा अंबानी के ससुर मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर हैं.


 


ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने जो घड़ी पहनी थी जानिए उसकी कीमत, कंपनी एक साल में बनाती है सिर्फ 5300 घड़ियां