जब भी आप फिल्म देखने जाते हैं तो फिल्म शुरू होने से पहले तंबाकू अवेयरनेस को लेकर कुछ वीडियो चलाए जाते हैं. इन वीडियो में आपने देखा होगा कि मुकेश हराने की कहानी दिखाई जाती है और बताने की कोशिश की जाती है कि सेहत के लिए तंबाकू किस तरह खतरनाक है. लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाए जा रहे इस वीडियो का काफी मजाक भी बनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर मुकेश हराने को लेकर भी काफी मजाक की जाती है. सोशल मीडिया पर मुकेश हराने को लेकर कई मीम भी शेयर किए जाते हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि मुकेश हराने एक मॉडल हैं, जिन्हें इस वीडियो के लिए कास्ट किया गया था. 


साथ ही ये तथ्य भी शेयर किए जाते हैं कि मुकेश हराने की यह सच्ची कहानी है और वो भी तंबाकू खाने के बाद बीमार हो गए थे. ऐसे में जानते हैं कि आखिर मुकेश हराने की क्या सच्चाई है और असल जिंदगी में मुकेश हराने कौन हैं और उनकी असल जिंदगी कैसी है....


कौन हैं मुकेश हराने?


पहले तो आपको बता दें कि मुकेश हराने कोई मॉडल नहीं हैं और यह असल कहानी है. ये वीडियो उसी वक्त शूट किया गया था, जब वे अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार,मुकेश हराने महाराष्ट्र के भुसावाल के रहने वाले थे और साल 2009 के अक्टूबर में उनकी मौत हो गई थी. जब वे अस्पताल में एडमिट थे, उस वक्त उनका वीडियो शूट किया था, जिसमें वो अपनी कैंसर की जर्नी को बता रहे थे. इस वीडियो को ही कैंसर अवेयरनेस आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उनका मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चला था. 


उन्होंने अपनी कहानी में बताया था कि वो तंबाकू की लत से परेशान थे और उनकी मांग इसके लिए उन्हें काफी डांटती भी थी. अगर उनके परिवार के बारे में बात करें तो मुकेश अपने परिवार में कमाई का अकेला जरिया था और उनके पिता मजदूर थे. बताया जाता है कि मुकेश ने 24 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था और सिर्फ एक साल पहले ही उन्होंने तंबाकू खाना शुरू किया था. इसके बाद एक साल में उनकी मौत हो गई. ऐसे में अगर साफ है कि मुकेश की कहानी असली थी और उन्हें मॉडल बताने वाले तथ्य सही नहीं है. साथ ही जिन दावों में कहा जाता है कि मुकेश हराने जिंदा है, वो तथ्य भी गलत हैं. 


हालांकि, मुकेश हराने की मौत को लेकर तरह की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मुकेश हराने की मौत कैंसर की वजह से नहीं बल्कि फूड पाइप इंफेक्शन की वजह से हुई थी और उनके परिवार वाले दावा करते हैं कि उन्हें कैंसर नहीं है. 


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में खाने को नहीं मिल रहा आटा... तेल, मसाले भी हुए महंगे! यहां देखें- क्या हैं घर के सामान के रेट?