आज भारत में एक से बढ़कर एक आलीशान होटल हैं. इन सभी होटलों का किराया हजारों से शुरू होकर लाखों तक जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला 5 स्टार होटल कौन सा था, जो आज भी लोगों को बहुत पसंद है. आज हम आपको दुनिया के पहले 5 स्टार होटल के बारे में बताएंगे. 


होटल


भारत में आज आलीशान होटलों की कमी नहीं है. भारत में एक से बढ़कर एक अच्छे होटल मौजूद हैं. लेकिन पहला 5 स्टॉर होटल तो पहला ही होता है. बता दें आज भी  इस होटल में एक रात रुकने का किराया हजारों में है. जब ये होटल बना था, उस समय सिर्फ इसी में बिजली का कनेक्शन था. आज भी ये होटल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. 


भारत का पहला फाइव स्टार


भारत का पहला फाइव स्टार होटल मुंबई में स्थिति ताज होटल है. 16 दिसंबर, 1903 में 17 मेहमानों के लिए खुला 'ताज महल पैलेस' टाटा ग्रुप के फ़ाउंडर, जमशेदजी टाटा का सपना था. जमशेदजी टाटा ने आधुनिक भारत के लिए कई सपने देखे थे, उनमें से 'ताजमहल पैलेस' इकलौता ऐसा सपना था, जो उनके जीवनकाल में पूरा हो पाया था. होटल का नाम 'ताजमहल' के नाम पर रखा गया है, जो आगरा शहर में स्थित है. ये होटल दो अलग-अलग इमारतों से बना है. ताजमहल पैलेस और टावर, ताज महल पैलेस 20वीं शताब्दी की शुरुआत में बनाया गया था, जबकि टावर 1973 में खोला गया है.
बनाने में लगा था इतना रुपये


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  होटल ताज उस वक्त 4 करोड़ 21 लाख रुपये के भारी खर्च से तैयार हुआ था. उन दिनों यह भारत का एकमात्र होटल था, जहां बिजली की व्यवस्था थी. ये देश का पहला ऐसा होटल था, जिसे बार (हार्बर बार) और दिन भर चलने वाले रेस्त्रां का लाइसेंस मिला था. 1972 में देश की पहली 24 घंटे खुली रहने वाली कॉफी शॉप यहीं पर थी. बता दें कि ताज महल पैलेस में ही देश का पहला ऐसा रेस्त्रां है, जहां सबसे पहले AC रेस्त्रां बनाया गया था. ताज देश का पहला होटल था, जिसमें इंटरनेशनल स्तर का डिस्कोथेक था. इसमें जर्मन एलीवेटर्स लगाए गए थे. इतना ही नहीं उस वक्त तुर्किश बाथ टब और अमेरिकन कंपनी के पंखे लगाए गए थे.


शुरुआत में इतने रुपये था किराया


जानकारों के मुताबिक  पहले विश्व युद्ध के दौरान होटल को 600 बेड वाले हॉस्पिटल में बदला गया था. होटल की शुरुआत में सिंगल रूम का किराया 10 रुपये था. वहीं पंखे और अटैच्ड बाथरूम वाले कमरों का किराया 13 रुपये था. लेकिन अभी मौजूदा समय में यहां सबसे सस्ते रूम का किराया भी करीब 35 हजार रुपये के आसपास है.


ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा ताकतवर है दुनिया की ये स्पेशल फोर्स, टॉप पर नहीं है इजरायल का नाम