पृथ्वी पर ऐसी कई जगहें हैं, जहां ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. चलिए आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में बताते हैं जिसे बिना सूरज वाला शहर कहा जाता है. यहां रात इतनी लंबी होती है कि दिन के इंतजार में महीना बीत जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये अनोखा शहर किस देश में पड़ता है और यहां रात कितनी लंबी होती है.


कहां है ये शहर


हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वो रूस में पड़ता है. रूस के मरमंस्क शहर में रात लगभग डेढ़ महीने की होती है. दिनों में गिना जाए तो ये करीब 40 दिन के बराबर होता है. यानी घंटे के हिसाब से देखा जाए तो मरमंस्क शहर में 960 घंटे की रात होती है. यानी 40 दिनों तक यहां सुर्योदय होता है नहीं है. इसके अलावा दिन की बात करें तो इस शहर में दिन दो महीने लंबे होते हैं. यानी लगातार दो महीने तक यहां सुर्यास्त होता ही नहीं है.


बेहद खास है ये शहर


रूस का ये शहर आर्कटिक सर्कल पर बसा हुआ है. इसे दुनिया के सबसे सुदूर इलाकों में गिना जाता है. लंबे दिन और लंबी रातों वाला ये शहर वहां के आम लोगों के लिए भले ही मूसिबतों भरा हो, लेकिन टूरिस्टों के लिए ये घूमने की बेस्ट जगह है. यहां हर साल लाखों की तादाद में टूरिस्ट घूमने आते हैं.


कब से शुरू होती है लंबी रात


यहां होने वाली लंबी रात को पोलर रात कहते हैं. ये रात 2 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच होती है. इस दौरान यहां सूरज रोशनी देखने को नसीब नहीं होती. सबसे बड़ी बात कि इन दिनों यहां सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि अगर आप बाहर बिना गर्म कपड़ों के निकल जाएं तो जम जाएंगें. इन 40 दिनों में इस शहर का तापमान -30 से -40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.


ये भी पढ़ें: इसे माना जाता है दुनिया की सबसे कसाई चिड़िया, शिकार का कर देती है दर्दनाक हाल