आपका मूड कितना भी खराब हो अगर अच्छा संगीत आपके आसपास बजने लगे तो आप शांत हो जाते हैं. डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि तनाव को दूर करना है और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करना है तो दिन में एक दो बार ही सही लेकिन अच्छा संगीत जरूर सुनें. यही हाल पौधों का भी है. अगर आपके घर या बालकनी में पौधे लगे हैं और वह इतनी तेजी से ग्रो नहीं कर रहे हैं जितनी तेजी से उन्हें करना चाहिए तो आपको शायद अब संगीत का सहारा लेने की जरूरत है. दरअसल, अगर पौधों को संगीत सुनाया जाए तो उनकी ग्रोथ में बढ़ोतरी होती है. कई रिसर्च में यह बात साबित भी हुई है, इसलिए आपने देखा होगा कि जिन घरों में अच्छा संगीत बजता है वहां पौधे हमेशा हरे भरे रहते हैं.
किस तरह का संगीत सुनना चाहिए पौधों को
रिसर्च के मुताबिक, अगर आप अपने पौधों में ज्यादा ग्रोथ चाहते हैं तो आपको उन्हें क्लासिकल म्यूजिक सुनाना चाहिए. क्लासिकल म्यूजिक बेहद शांत और स्थिर होता है. उसमें इस्तेमाल किए गए इंस्ट्रूमेंट जिस तरह से इंसान के कानों को आराम देते हैं उसी तरह या पौधों को भी खुश रखते हैं. इसलिए, अगर आपको अपने पौधों को म्यूजिक सुनाने का मन हो तो उन्हें आजकल के गाने नहीं बल्कि अच्छे क्लासिकल गाने सुनाएं.
किसने किया रिसर्च
पौधों को म्यूजिक पसंद है इस पर यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ने रिसर्च किया है और वहां के एक डॉक्टर ने बताया की पौधे संगीत की एनर्जी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसी वजह से जैसे ही उनके आसपास संगीत का वातावरण बढ़ता है उनकी ग्रोथ भी बढ़ने लगती है. साल 2017 में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी इस पर एक रिसर्च किया था और इस रिसर्च में भी यह बात सामने निकल कर आई थी कि म्यूजिक से पौधों की ग्रोथ पर असर पड़ता है.
भारत ने भी किया है रिसर्च
ऐसा नहीं है कि यह रिसर्च सिर्फ विदेशों में ही हुआ है. भारत की अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने साल 1962 में ही संगीत के माध्यम से पौधों के विकास पर होने वाले असर को लेकर एक रिसर्च की थी. इस रिसर्च में पता चला था कि संगीत का असर पौधों की ग्रोथ पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा देश जहां खाली पड़े हैं जेल, एक लाख की आबादी पर हैं सिर्फ 50 कैदी