Mysterious Places: दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी और अनोखी जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर किसी को भी यकीन नहीं होता है. बेशक वैज्ञानिकों ने दुनिया के कई रहस्यों को सुलझा दिया है, लेकिन आज भी कई ऐसे रहस्य हैं जिन्हे अभी भी सुलझाना बाकी है. आज हम आपको ऐसी ही रहस्यमयी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.


रहस्यमयी है यह शहर


तमिलनाडु के पूर्वी तट पर स्थित रामेश्वरम द्वीप के दक्षिणी किनारे पर धनुषकोटि एक छोटा सा शहर हुआ करता था. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस शहर का नाता भगवान श्रीराम के समय से है. लंका पर विजय के बाद भगवान श्री राम ने इसे रावण के छोटे भाई विभीषण को सौंप दिया था. विभीषण के निवेदन करने पर भगवान श्रीराम ने धनुष से एक छोर से सेतु को तोड़ दिया. इसलिए यह स्थान धनुषकोटि के नाम से प्रसिद्ध हो गया. वहीं, दूसरी ओर यहां प्रेत-आत्माओं के महसूस किए जाने का दावा भी किया जाता है. 


दरअसल, इन दावों के पीछे यहां साल 1964 में आए भीषण चक्रवात को बताया जाता है. उस चक्रवात में यह शहर पूरी तरह से तबाह हो गया था. कहा जाता है कि इस तूफान के बाद से यहां आने वाले लोगों ने कुछ असामान्य महसूस किया है. इन अनुभवों के बाद तमिलनाडु सरकार की ओर से भी इस शहर को फिर से नहीं बसाया गया. सरकार ने भी इसे रहने के लिए अयोग्य बता दिया.


बेहद डरावना है ये दुर्ग


महाराष्ट्र के माथेरान और पनवेल के बीच स्थित कलावंती दुर्ग भी रहस्यमयी है. यह बेहद डरावना है. इस दुर्ग के बारे में कई किवदंतियां हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि किले में नकारात्मकता का वास है. लोग यहां पर खींचे चले जाते हैं और आत्महत्या तक कर लेते हैं. कई बार इस खंडहर से आधी रात के बाद चीखने की आवाजें भी सुनी गई हैं. 


भानगढ़ का किला


राजस्थान के अलवर में स्थित 'भानगढ़ का किला' भारत की सबसे डरावनी जगह माना जाता है. सूरज ढलने के बाद इस किले के अंदर कोई नहीं जा सकता है. सरकार ने निर्देश दिया है कि इस किले में या इसके आसपास भी शाम छह बजे के बाद न जाए. 


यह भी पढ़ें - भूकंप आने पर खुद को बचाने के लिए क्या करें? यहां समझिए इस वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए