Dalahi Kunda: दुनिया में आज भी कई ऐसे रहस्य हैं, जिनका पता नहीं चल पाया है. उन रहस्यों का पता लगाने में वैज्ञानिक भी नाकाम रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमय कुंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ सकते हैं. भगवान की बनाई इस दुनिया में हजारों राज छिपे हैं. ऐसा ही एक राज इस कुंड में भी है. इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि इसके सामने ताली बजाने पर पानी खुद-ब-खुद ऊपर उठने लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं, कुंड से जुड़ी कई और ऐसी बातें हैं, जिन्हे जानने के बाद आप हैरत में पड़ सकते हैं.


वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए यह गुत्थी


झारखंड के बोकारो शहर से 27 किमी दूर एक कुंड है. इस कुंड का नाम 'दलाही कुंड' है. वैज्ञानिकों ने भी कई बार ताली बजने पर कुंड के पानी के ऊपर उठने की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस चमत्‍कार के कारण लोग दूर-दूर से इस कुंड को देखने भी आते हैं. दलाही कुंड भारत के मशहूर कुंडों में से एक है. हर साल यहां मकर संक्रांति पर बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है. यह कुंड देवता दलाही गोसाई का पूजा स्‍थल है.


मौसम के अनुरूप बदलता है पानी का तापमान


दलाही कुंड की एक खास बात यह भी है कि इसका पानी मौसम के विपरीत बदलता रहता है. यानी गर्मी के मौसम में कुंड का पानी ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है. मान्यता है कि कुंड के पानी में नहाने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं. इस बारे में भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इसके पानी से चर्म रोग दूर हो जाता है तो इसका अर्थ है कि इसमें सल्फर और हीलियम गैस है.


कहां से आता है ये पानी


अब तक इस कुंड पर कई रिसर्च हुई, लेकिन अभी तक. इस्बात का पता नहीं चल पाया है कि कुंड का पानी आखिर आता कहां से है और कहां जाता है. कुछ रिसर्चर्स के मुताबिक, इसका पानी जमुई नाम के एक नाले से होता हुआ गरगा नदी में जाता है. इस कुंड से लोगों की आस्था जुड़ी है. वो मानते हैं कि इसमें नहाने मात्र से सभी मन्नतें पूरी होती हैं. इसलिए दूर-दूर से लोग यहां स्‍नान करने आते हैं. इसका पानी साफ और औषधीय गुणों से भरपूर है.


ताली बजाने पर पानी क्यों उठता है ऊपर


कुंड में पानी बहुत नीचे होता है. ज्‍यादा नीचे होने की वजह से जब ताली बजाई जाती है तो ध्‍वनि की तरंगे उत्‍पन्‍न होती हैं. इन तरंगों के कारण होने वाले कंपन से पानी ऊपर की ओर उठता है. दलाही कुंड के आसपास अब कंक्रीट की दीवारें बना दी गई हैं. 


यह भी पढ़ें - जिस ट्रेन से आप सफर करते हैं उसे बनाने में कितना खर्च आता है? एक कोच कितने रुपये का होता है?