दुनिया में ऐसे बहुत देश हैं, जो अलग-अलग वजहों से जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी राजधानी का नाम दुनिया में सबसे लंबा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस राजधानी का नाम सबसे लंबे नाम के तौर पर दर्ज है.
इस शहर का नाम सबसे लंबा
कुछ शहरों के नामों को सुनकर लोगों को गूगल पर उसके उच्चारण को पढ़ना पड़ता है. इसके बाद वो सही नाम ले पाते हैं. ऐसा ही नाम थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक का है. आप ये नाम सुनकर कहेंगे कि ये तो बेहद आसान सा नाम है. लेकिन असल में बैंकॉक का असली नाम सबसे लंबा नाम है. भारतीयों के लिए तो ये शहर काफी पॉपुलर भी है और वो अक्सर यहां घूमने भी जाते हैं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक दुनिया में सबसे सबसे लंबे नाम वाला शहर बैंकॉक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शहर का नाम 168 शब्दों से मिलकर बना है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक दुनिया में सबसे लंबे नाम वाला शहर बैंकॉक है.
क्या है बैंकॉक का असली नाम?
बैंकॉक का असली नाम है "Krung Thep Mahanakhon Amon Rattanakosin Mahinthara Ayuthaya Mahadilok Phop Noppharat Ratchathani Burirom Udomratchaniwet Mahasathan Amon Piman Awatan Sathit Sakkathattiya Witsanukam Prasit"
क्या है इस नाम का अर्थ
इतना लंबा नाम सुनकर आपने सोचा होगा कि आखिर इसका अर्थ क्या है. आज हम आपको बताएंगे कि इस शहर के नाम का अर्थ क्या है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे नाम का अर्थ है- परियों का शहर, अमर लोगों का महान शहर, नवरत्नों का शहर, राजा का तख्त, राजशाही महलों का शहर, देवताओं के अवतार का शहर, विश्वकर्मन द्वारा बनाया गया है. इस शहर जिसका निर्माण इंद्र के आदेश पर हुआ है. इतना लंबा नाम पढ़ने के लिए आपको गूगल की मदद लेना पड़ेगा.