सुर्खियों में नारायण साकार हरि, जानें इनसे पहले कौन-कौन से बाबा विवादों में फंसे?
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. ये भगदड़ नारायण साकार हरि के सत्संग में मची. जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं.
नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से वो खासे विवादों में आ गए हैं. उनका संत्संग हाथरस के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था. ये जगह छोटी सी थी और यहां लोगों की संख्या बहुत ज्यादा. ऐसे में भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. अब बाबा नारायण साकार हरि खासा विवादों में फंस गए हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बाबा पर विवाद पनपा हो, इससे पहले भी समय-समय पर कई बाबा विवादों में रहे हैं. चलिए आज उन बाबाओं पर एक नजर डालते हैं.
विवादों से इन बाबाओं का भी रहा गहरा नाता
बागेश्वर धाम- नारायण साकार हरि इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इससे पहले भी कई बाबाओं का विवादों से गहरा नाता रहा है. उन्हीं में से एक बाबा बागेश्वर धाम हैं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी आए दिन अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे रहते हैं. उनपर आरोप लगाए जाते हैं कि वो चमत्कार के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तर्ज पर भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की बात कही थी. इसे लेकर भी खासा विवाद पनपा था. इससे पहले भी कई बाबा विवादों में घिर चुके हैं. उनपर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं.
सत्य साईं बाबा- कई तरह के चमत्कार का दावा करने वाले सत्य साईं बाबा अपने जीवन में कई विवादों में भी घिरे. उनपर यौन शोषण के आरोप भी लगाए गए, हालांकि बाबा ने इस तरह के आरोपों को कभी नहीं माना. वहीं ब्रिटेन के लेबर पार्टी के सांसद टोनी कोलमन और भूतपूर्व ब्रिटिश मंत्री टॉम सैक्रिल ने ये मामला ब्रिटिश संसद में भी उठाया था. उनके जीवनकाल में उनके खिलाफ विदेश में कई केस भी दर्ज किए गए थे.
निर्मल बाबा- निर्मल बाबा अपने प्रवचन में जिस तरह की सलाह देते थे उसके लिए भी उन्होंने खासी सुर्खियां बटोरीं. ऐसे ही एक डायबीटिज पेशेंट को निर्मल बाबा ने खीर खाने की सलाह दी थी. जिसके बाद भक्त ने आरोप लगाया था कि खीर खाने से उसका ब्लड शुगर बढ़ गया और तबीयत बिगड़ गई. इस आरोप में निर्मल बाबा को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा भी निर्मल बाबा के खिलाफ देश-विदेश में धोखाधड़ी की कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.
राम रहीम- गुरमीत राम रहीम एक समय का जाना माना नाम रहा है, जिसे साल 2017 में रेप केस में सजा सुनाई गई. तभी से वो रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और कई बार पैरोल पर बाहर आता-जाता रहता है. गुरमीत पर आरोप लगाया गया था कि आश्रम में साधुओं की जबरन नसबंदी की जा रही थी. 2002 में राम रहीम के आश्रम में साध्वियों के यौन शोषण के भी आरोप लगे थे. ऐसे कई आरोपों के चलते राम रहीम ने खासी चर्चाएं बटोरीं. राम रहीम के फॉलोअर इतने थे कि जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो पंचकूला में दंगे भड़क गए थे. जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी.
राधे मां- सुखविंदर कौर यानी राधे मां भी खूब विवादों में फंसी. 17 साल की उम्र में शादी करने के बाद राधे मां ने अध्यात्म की ओर रुख कर लिया था. उन्हें राधे मां नाम होशियारपुर के रामदीन दास से मिला. शुरुआत में उन्होंने पंजाब में अपना दरबार लगाना शुरू किया. फिर समय के साथ वो प्रसिद्ध हुईं और उन्होंने मुंबई में अपना दरबार लगाना शुरू कर दिया. साल 2015 में राधे मां की मिनी स्कर्ट में फोटो वायरल हुई थी. भक्तों ने ही इस फोटो के आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. राधे मां पर मुंबई में व्यवसायी मनमोहन गुप्ता के बंगले पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया था. कई बार राधे मां अपने सत्संग के तरीके को लेकर भी खासी चर्चाओं में रहीं.
यह भी पढ़ें: World UFO Day: आखिर क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड यूएफओ डे, क्या इस दिन पहली बार नजर आई थी एलियंस की उड़न तश्तरी?